इनैलो नेताओं पंचकूला के शक्ति भवन के सामने बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर धरना दिया
पंचकूला, 10 दिसम्बर ()। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के इनैलो नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं से सैंकड़ों की संख्या में पंचकूला के शक्ति भवन के सामने बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर धरना दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भाषण और नारेबाजी की। धरने में पूर्व विधायक बिशनलाल सैणी, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, एम.एस मलिक, अशाोक शरेवाल, प्रवीण आत्रेय के अलावा जगाधरी हलके से पहुंचे कई पदाधिकारियों व नेताओं ने भाजपा सरकार पर प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए तीखी आलोचना करते हुए बिजली बिलों में की गई वृद्धि वापिस लेने की मांग उठाई। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय सचिव नछत्तर मल्हान, जिला प्रधान महासचिव विजेन्द्र शर्मा कामी, जिला उपप्रधान रमेश मांधना, युवा जिला प्रधान सोनू हरयौली, पूर्व सरपंच सुच्चा सियुड़ी, सुरेन्द्र कुंडू, जसबीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
इनैलो नेताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन गुणा बिल बढऩे से प्रदेश ही जनता में त्राही-त्राही मची हुई है, लेकिन भाजपा सरकार लोगों की फिक्र न रखकर जनता के हितों की पैहरेदारी से भाग रही है। चुनावों में जो वायदे किए थे, वो तो दूर आज तो कई प्रकार की परेशानियों के चलते आम आदमी भाजपा के राज में घुटन महसूस कर रहा है। इस बात में तो कोई शक नही कि जब तक बिजली बिलों में की गई बेतहाशा वृद्धि वापिस नही होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में उपस्थित जगाधरी के पूर्व विधायक बिशनलाल सैणी ने कहा कि आज जगाधरी से सैंकड़ो लोग धरने में पहुंचे, क्योंकि भाजपा के खिलाफ पूरे प्रदेश में भारी रोष है। लोगों को महंगाई के ऐसे मकड़ जाल में फांस लिया कि थोड़े-थोड़े अंतराल बाद महंगाई की चीजों के आसमान छूते भाव बढ़ते रहते है। किसानों की धान खरीद में जिस प्रकार से भाजपा ने घोटाला किया है, वो सरकार की मिली-भगत के चलते हुआ और अब सरकार घोटाले को दबा रही है। पूर्व डी.जी.पी एवं इनैलो वरिष्ठ नेता एस.एस मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि साड़े तीन रूपये प्रति युनिट खरीदकर 10 रूपये प्रति युनिट बेचकर बिजली उपभोक्ताओं के साथ भाजपा सरकार सरेआम लूट कर रही है। 10 रूपये प्रति युनिट पूरे देश में सबसे महंगी बिजली है। गरीब आदमी यदि सरकार की इतनी महंगी बिजली लेगा तो वो अपने परिवार का पेट पालने के लिए क्या करेगा।
पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार एच.एम.टी कर्मचारियों को 16 महीनों से सैलरी नही दे रही है। बजूर्गो को कई महीने की पैंशन नही मिल रही है और सरकार कहती है कि वो हर सुविधा को ऑनलाइन कर रही है, ताकि गडबड़ी न हो परंतु सरकार की एक भी नीति प्रदेश की जनता के हित के लिए सही नही बैठ पा रही है। ताऊ देवीलाल जी के आदर्शो की पार्टी इंडियन नैशनल लोकदल चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की नेक सोच को आधार मानकर प्रदेश की जनता के हितों की लड़ाई लडऩे में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।
फोटो कैप्शन:- जगाधरी से पूर्व विधायक बिसनलाल सैनी धरनास्थल पर संबोधित करते हुए ()