बिना भाषण दिए लौटे वरुण गांधी
Dec-9(Rakesh Thakur)
गांधी बलिया में घोसी सांसद हरिनारायण राजभर के टंगुनिया ग्राम स्थित आवास पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेने भाजपा सांसद वरुण पहुंचे। लेकिन भीड़ न होने से नाराज हो गए और बिना कार्यकर्ताओं को संबोधित किए ही वापस लौट गए।मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की पर वे बिना बात किए ही निकल गए। ।
Share