च्च्ऑरेंज दा वल्र्डज्ज् अभियान के अंतर्गत पंचकूला पुलिस ने बुधवार को इन्द्रधनूष ऑडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकुला में विशेष तौर पर युवतियों के लिए पुलिस प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 9 दिसंबर। च्च्ऑरेंज दा वल्र्डज्ज् अभियान के अंतर्गत पंचकूला पुलिस ने बुधवार को इन्द्रधनूष ऑडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकुला में विशेष तौर पर युवतियों के लिए पुलिस प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस महानिदेशक यशपाल सिघंल की पत्नी श्रीमती सीमा बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवतियों को वर्तमान समाज की कुछ मुख्य सुरक्षा चुनौतियों जैसे मादक द्रव्यों का सेवन, अन्डरऐज ड्राईविंग,साईबर अपराध, अपराधिक धमकी और प्रलोभन आदि बारे सतर्क करना था। इस प्रदर्शनी को आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। इस आयोजन में पुलिस प्रदर्शनी के साथ मानव संसाधनों और पुलिस हथियारों की छह स्टाल लगाई गई जिस दौरान आने वाले गणमान्य युवाओं को यह बताया गया कि परेशानी की स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए। इस प्रदर्शनी में पुलिस अधिकारियों द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 के बारे में भी जानकारी दी गई और मुशकिल खडी करने वाले व पेरशानी से छुटकारा पाने के लिए एकदम से हेल्पलाईन नम्बर को कैसे इस्तेमाल किया जाए इत्यादि बारे जानकारी दी गई।
इस प्रदर्शनी में पुलिस हथियारों और पुलिस संसाधनों को भी दिखाया गया जिसमें इंटरसेप्टर, पीसीआर वैन, सीन ऑफ क्राईम टीम, एल्कोमीटर, बम्ब डिस्पोजल टीम, मेटल एंड एक्सप्लोसिव डिटेक्टर, स्निफर डॉग्स, हथियार और पुलिस कमांडो भी शामिल थे। इसका मुख्य उद्देश्य युवा बच्चों को एक योजनानुसार बतलाया कि पुलिस आधुनिक यन्त्रो और वैज्ञानिक ज्ञान के साथ किस तरह अपराधों से सुरक्षा मुहैया करवाती है।
ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान किशोरियों ने सास्ंकृतिक प्रोग्राम में अपनी टीम प्रतिभा को दिखाया। ऐतिहासिक गवाह बनते हुए इस कार्यक्रम में ट्राई सिटी से पंचकूला व पिंजौर, कालका के स्कूलों की हजारों लडकियां पहुंची। दिनांक 25 नवम्बर से शुरु हुए च्च्ऑरेंज दा वल्र्डज्ज् अभियान के अन्तिम दिन 10 दिसम्बर को अम्बाला में मैराथन दौड का आयोजन कर यह कार्यक्रम लडकियों को समर्पित करते हुए किया जाएगा।
इस अवसर पर अंबाला-पंचकूला आयुक्त ओपी सिंह, डीसीपी अनिल धवन, एसीपी दलीप बिश्रोई, एसीपी पंखुड़ी, एसीपी पूर्णिमा सिंह, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की पत्नियों सहित पंचकूला, पिंजौर, कालका के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के सहित शिक्षक भी उपस्थित थे।
Share