उत्तर प्रदेश:सरेआम रेस्त्रां मालिक हत्या

Dec-9(Rakesh Thakur)

मामला मेरठ शहर के डिवाइडर रोड़ का है. जहां गंगानगर का निवासी 35 वर्षीय सुशील चौधरी अपना रेस्त्रां चलाता था. मंगलवार को सुशील अपने रेस्त्रां के बाहर सड़क के किनारे कार सवार कुछ युवकों से बात कर रहा था. किसी बात को लेकर युवकों से उसका विवाद हो गया.इसी दौरान कार सवार युवकों में से एक युवक ने कार की पिछली सीट से राइफल निकाली और सुशील चौधरी को गोली मार दी. गोली लगते ही सुशील वहीं सड़क पर गिर पड़ा. और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर और उसके साथी युवक कार में सवार होकर फरार हो गए. यह घटना रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस हत्यारों को तलाश कर रही है.

Share