आईएसआईएस संगठन को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Dec-9(Rakesh Thakur)
आईएसआईएस को लेकर खुफिया एजेंसियों ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। आईएसआईएस अब नौजवानों को आईएस से जोडऩे के लिए बगदादी समर्थक अब ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे हैं। महाराष्ट्र एटीएस ने यवतमाल में आईएस आतंकियों के इस नए मॉड्यूल का पर्दाफाश कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।इन युवकों ने ये जानकारी दी कि आईएस इन नौजवानों को लोन वुल्फ के आधार पर आतंकी हमले के लिए ट्रेनिंग दे रही है। यह खुलासा उस समय हुआ जब यवतमाल के पुसद इलाके में अब्दुल मलिक नाम के एक युवक ने मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसवाले पर हमला कर दिया। गिरफ्तारी के बाद एटीएस की पूछताछ में उसने बताया कि यवतमाल के पुसद में आईएस का टेरर मॉड्यूल काम कर रहा है। इस मॉड्यूल के जरिए पुसद के 6 नौजवान सीरिया जाने की फिराक में थे।इन नौजवानों को लोन वुल्फ की तर्ज पर आतंकी हमले के लिए प्रशिक्षित कर रहे थे। लोन वुल्फ यानी कि अकेला भेडिय़ा, वो आतंकी जो अकेले ही आतंकी हमले की साजिश रचता है और उसे अंजाम देता है।