इंडियन नैशनल लोमने बिजली के बिलों की भाकदल के प्रदेश भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने बुधवार को शक्ति भवन के साजपा सरकार द्धारा की गई भारी वृद्धि को लेकर राज्य सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ सुबह 11 बजे से पांच बजे तक धरना देकर विरोध जताया और बिलों में की गई
पंचकूला, 2 दिसम्बर ()। इंडियन नैशनल लोमने बिजली के बिलों की भाकदल के प्रदेश भूतपूर्व सैनिक
प्रकोष्ठ ने बुधवार को शक्ति भवन के साजपा सरकार
द्धारा की गई भारी वृद्धि को लेकर राज्य सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ
सुबह 11 बजे से पांच बजे तक धरना देकर विरोध जताया और बिलों में की गई
वृद्धि तुरंत वापिस लेने की मांग की। धरने का नेतृत्व इनैलो प्रदेश
अध्यक्ष अशोक अरोड़ा कर रहे थे।
अशोक अरोड़ा ने धरनास्थल पर उपस्थित भीढ़ को संबोधित करते हुए कहा कि
भाजपा सरकार गूंगी, बहरी और अंधी हो चुकी है, जिसे लोगों की समस्या की
फिक्र नही है। लेकिन इनैलो के सिपाही धरने पर तब तक डटे रहेगें, जब तक
खट्र सरकार बिजली की बढ़ी हुई कीमतें वापिस नही लेगी। ऐसे ही हर रोज
इनैलो के सिपाही शक्ति भवन के सामने धरना देते रहेगें और आगे-आगे भीढ़
बढ़ती जाएगी, क्योंकि कुछेक दिनों बाद हलका स्तर पर धरने शुरू हो जाएगें।
अरोड़ा ने कहा कि देश के पूर्व सैनिकों को चुनावों के वक्त
वन-रैंक-वन-पैंशन का वायदा किया था, लेकिन जीतने के बाद भूतपूर्व सैनिकों
के उस वायदें को दरकिनार कर दिया। आज पूर्व सैनिक अपनी इस मांग के लिए
संघर्ष कर रहे है। ऐसे ही पता नही कितने वायदे है, जिन्हें सरकार चुनावों
में तो कर गई, लेकिन जब इन वायदों को निभाने का अवसर मिला तो भाजपा सरकार
अवसरवादी हो गई। अरोड़ा ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए चौधरी ओमप्रकाश
चौटाला ने कारगिल युद्ध में शहीद होने पर 10 लाख रूपये दिए और उनकी
विधवाओं को पैट्रोल पंप और प्लॉट तक देने का काम किया। चौधरी ओमप्रकाश
चौटाला जब भी सत्ता में रहे, उन्होंने सच्ची निष्ठा के साथ प्रदेश की
तरक्की के लिए काम किया।
अशोक अरोड़ा ने अंत में कहा कि आज महंगाई ने आम आदमी को बूरी तरह से
आर्थिक रूप से निचोड़ दिया है। दालों और सब्जियों के दामों को सुनकर आम
आदमी बाजार से निराशा का झोला लेकर घर पहुंचता है और परिवार का पेट भरना
भी आज उसके लिए एक चुनौती बन गया है। इस अवसर पर धरनास्थल पर इनैलो के
शीर्ष भूतपूर्व सैनिकों राम अवतार धारीवाल, प्रताप सिंह, फौजा सिंह, मेजर
मेहर सिंह, कैप्टर जसबीर इत्यादि ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया
और बिजली बिलों में की गई बेतहाशा वृद्धि वापिस लेने की मांग की।
धरनास्थल पर कार्यालय सचिव नछत्तर मल्हान, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी,
कुलभुषण गोयल, जिला प्रैस प्रवक्ता एस.पी अरोड़ा, पूर्व चेयरमैन
विजेन्द्र कामी, रामकरण गिदड़ावाली, मास्टर छज्जू राम, फौजी सीता राम,
राय सिंह प्यारेवाला, महेश शर्मा, नीरज भल्ला, आजाद मलिक, सुरेन्द्र
कूंडू, ओमप्रकाश इत्यादि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन: शक्ति भवन के