J-K: आतंकी साजिश नाकाम
Dec-1 (Rakesh Thakur)
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. यह सामान किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए लाया गया था.सेना और राज्य की पुलिस ने सोमवार को पुंछ जिले में एक संयुक्त अभियान के तहत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.यह ऑपरेशन सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चलाया गया था. सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. धारा नाला के करीब एक बोरे में हथियारों को छिपाकर रखा गया था.
Share