। शक्ति भवन के सामने बिजली बिलों में की गई भारी वृद्धि के विरोध में इंडियन नैशनल लोकदल की महिला विंग
पंचकूला, 30 नवंबर ()। शक्ति भवन के सामने बिजली बिलों में की गई भारी
वृद्धि के विरोध में इंडियन नैशनल लोकदल की महिला विंग हजारों की संख्या
में पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर गरजी और महिलाओं के धरने में
शामिल होकर इनैलो के नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, विधायक नैना
चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने धरना स्थल पर पहुंचकर महिलाओं का
उत्साह बढ़ाया और धरनास्थल पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामपाल माजरा
भी मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने धरनास्थल पर महिलाओं को संबोधित करते हुए
कहा कि भाजपा सरकार को ये बात मालूम होनी चाहिए कि आज महिलाएं अपना
घर-परिवार छोड़ कर 400 किमी दूर पंचकूला में बिजली बिलों में की गई
बेतहाश वृद्धि पर अपना विरोध जताने पहुंची है। महिलाएं पहले तो आसमान
छूती महंगाई से बिगड़ा बजट नही सुधार पाई तो इतने में खट्टर सरकार ने
बिजली बिलों में वृद्धि करके महिलाओं की दोहरी मुश्किलें बढ़ा दी है।
चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता की बहुत जायज मांग को लेकर इनैलो 23
नवंबर से धरने पर बैठी है, क्योंकि सरकार 3.37 रूपये प्रति यूनिट के
हिसाब से बिजली खरीद रही है, उपभोक्ता को 3.50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब
से बेचने के बजाय 10 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से भेज रहे है। बिजली
बिलो की बढ़ौत्तरी को लेकर इनैलो का प्रतिनिधि मंडल सी.एम से मिला, लेकिन
उन्होंने इस समस्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया। हमने कहा कि
इनैलो आपके साथ है और आप कांग्रेस द्धारा उपभोक्ताओं पर जबरन थोपी महंगाई
का निर्णय वापिस ले, लेकिन उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। ऐसा
इसलिए हो रहा है, क्योंकि सरकार अडानी से बिजली खरीद रही है और अडानी
प्रधानमंत्री के चहेते है, यदि मुख्यमंत्री निजी बिजली खरीब बंद कर देगें
तो मुख्यमंत्री को हटाया जा सकता है।
चौटाला ने अंत में कहा कि 4 बिजली पावर प्लांट लगे और अभी चारों बंद पड़े
है, खुद की बिजली तैयार नही कर पा रहे, निजी कपंनियों से खरीद में जुटी
है सरकार।
धरनास्थल पर डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा
कि इतनी संख्या में महिलाओं ने बिजली बिलों के विरोध में धरनास्थल पर
पहुंचकर यह साबित कर दिया है कि महिला शक्ति हर उस लड़ाई का डटकर सामना
करेगी, जो तानाशाह लोग अपने फायदों के लिए जनता पर थोपते है। भाजपा ने
चुनावों में इतने वायदें किए कि आज उन वायदों से भागते जा रहा है।
महिलाएं डटकर धरने पर सरकार की पोल खोलने का काम करें, तब जाकर सरकार के
कान खुलेगें। आज महिलाएं परिवार को 200 रूपये किलो वाली दाल कैसे परिवार
को खिला पाएगी। इसके साथ ही घरेलू जरूरतें महंगी होती जा रही है। हम सब
महिला शक्ति को मिलकर भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए एकजुट होकर
सरकार के खिलाफ लोगों के हितों की लड़ाई जारी रखनी है। इस अवसर पर इनैलो
प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भी संबोधित किया।
महिलाएं हरियाणवीं गीत गा कर सरकार को कोसती दिखी
बिजली के बिलों में वृद्धि को लेकर इनैलों नेताओं और विभिन्न पार्टी
प्रकोष्ठों के धरने में तो अक्सर भाजपा सरकार को जमकर नारेबाजी करके
विरोध जताया, लेकिन आज महिला विंग का धरना था तो यहां भाजपा सरकार को
कोसने के लिए महिलाओं ने गीत गाए और गीतों के माध्यम से सरकार को जमकर
कोसा और इन्हीं गीतों के दम पर अपनी पार्टी का जमकर प्रचार किया और
पार्टी के शीर्ष नेताओं की लोकप्रिया दर्शायी।
बिजली बिलों की वृद्धि को लेकर धरनास्थल पर महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला
भ्यान, पूर्व विधायक सरिता नारायाण, पंचकूला जिला महिला प्रधान सीमा
चौधरी, विमला चौधरी, शशीबाला तवेतियां, प्रदेश प्रचार सचिव सुरेन्द्र
कौर, निर्मला प्रजापति, राजबाला पंचकूला, शशी केसरी, उपप्रधान विजय
बब्बर, शशी धारीवाल, जगजीत, सर्वजीत, सुदेश महेन्द्रगढ़, सुरजीत, पिंकी
छप्पर, सुरजीत कोट, सुरेश रामगढ़ और धरनास्थल पर मौजूद पूर्व विधायक व
जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, कुलभूषण गोयल, जिला प्रवक्ता एस.पी अरोड़ा,
अशोक शेरवाल, प्रवीन आत्रेय, मनोज शर्मा, सुरेन्द्र कूंडू, आजाद मलिक,
युवा जिलाध्यक्ष सोनू हरयौली, पूर्व सरपंच सुच्चा राम, रामकरण
गिदड़ावाली, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश शर्मा सहित काफी संख्या में
इनैलो नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन:- इनैलो नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला महिलाओं को धरनास्थल पर
पहुंचकर संबोधित करते हुए ()