पाकिस्तानी ISI जासूस मेरठ से गिरफ्तार
नवम्बर 29
पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद इजाज उर्फ मोहम्मद कलाम को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मेरठ से शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इजाज भारतीय सेना की जासूसी कर महत्वपूर्ण सूचना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ को उपलब्ध करात। था इजाज वर्ष २०१४ से बरेली के शाहाबाद स्थित ४५७ दीवान खान में किराये पर रह रहा था।इजाज के कब्जे से भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का एटीएम कार्ड, पाकिस्तानी पहचान पत्र, कई सिम, लैपटाप, पैन ड्राइव, पश्चिम बंगाल में बना फर्जी वोटर कार्ड, बरेली के पते पर बना फर्जी आइ कार्ड और दिल्ली मेट्रो का ट्रेवलर कार्ड बरामद किया गया है।
Share