चंडीगढ़ में तीन दिवसीय कार्निवल शुरू
Nov-27:(Rakesh Thakur)
कार्निवल लेजर वैली में शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस बार कार्निवल ‘मेरे सपनों का शहर’ थीम पर आधारित है कार्निवल में पहुंचते ही आपको लगेगा जैसे आप किसी स्मार्ट सिटी में प्रवेश कर रहे हैं। पहली बार चंडीगढ़ का हर डिपार्टमेंट अपनी स्टॉल लगाकर सपनों के शहर को प्रदर्शित करेगा। डायरेक्टर टूरिज्म जितेंद्र यादव ने कहा कि कार्निवल को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। इस बार झांकी परेड शुक्रवार और शनिवार दो दिन होगी। जो पहले केवल एक ही दिन होती थी। ललित कला अकादमी के सहयोग से ऑन द स्पॉट पेंटिंग को भी पहली बार जोड़ा गया है।
Share