बीआरएस डेंटल कॉलेज सुल्तानपुर के छात्रों ने पंडित बीडी शर्मा यूनिवसिर्टी आफ हेल्थ साइंस की परीक्षाओं में टॉप किया
पंचकूला 26 नवंबर। बीआरएस डेंटल कॉलेज सुल्तानपुर के छात्रों ने पंडित बीडी शर्मा यूनिवसिर्टी आफ हेल्थ साइंस की परीक्षाओं में टॉप किया है। कॉलेज के छात्रों ने बीडीएस के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय में टॉप करके कालेज एवं पंचकूला जिला का नाम रोशन कर दिया है। कॉलेज के चेयरमैन अनुप गर्ग, प्रिंसीपल राजीव बाली एवं प्रशासक विरेंद्र राणा ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि उनके कॉलेज के छात्रों ने पिछले तीन सालों में यूनिवसिर्टी में टॉप किया है। अनुप गर्ग के मुताबिक आरूषि ने बीडीएस प्रथम वर्ष में 600 में से 482 अंक हासिल कर यूनिवसिर्टी में प्रथम स्थान हासिल किया है। रीधी भोला ने बीडीएस द्वितीय वर्ष में 800 में से 670 अंक और बीडीएस तृतीय वर्ष में जोया सिंह ने 1600 में 1193 अंक हािसल करके यूनिवसिर्टी टॉप में अपना स्थान बनाया।
अनुप गर्ग ने बताया कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। पिछले अनेक वर्षों से हमारे कॉलेज के छात्र टॉप करते आ रहे हैं और यह सभी के लिए गर्व की बात है। वाइस चेयरमैन रिंकल गर्ग ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी छात्र सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जैसे दूरदराज के गांवों में जाकर फ्री मैडीकल डेंटल कैंपस का आयोजन करते हैं। इसके अलावा कई गांवों को शामिल किया है, जहां पर लोगों को फ्री इलाज दिया जाता है। राजीव बाली ने बताया कि कॉलेज के जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री डेंचेयर बनाए जाते हैं और एक फ्री चैरीटेबल क्लीनिक माता मनसा देवी परिसर में चलाया जा रहा है। जहां से नि:शुल्क बस सेवा भी चलाई जा रही है। विरेंद्र राणा ने बताया कि रायतन, दून क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को बीआरएस डेंटल कॉलेज की ओर से मुफ्त इलाज और मामूली खर्चे पर आप्रेशन किए जा चुके हैं।
आरूषि, रीधी भोला और जोया सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कॉलेज के अध्यापकों एवं अपने अभिभावकों को दिया है और कहा कि कॉलेज में उन्हें बेहतर पढ़ाई करवाई जाती है, जिस कारण आज वह इस मुकाम को पा सके हैं। छात्राओं ने बताया कि लाइव डेमो देखकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है और फ्रेंडली माहौल में बेहतर पढ़ाई कर पाते हैं।