बिजली बिलों में की गई वृद्धि के विरोध में खट्र सरकार के खिलाफ इनैलो का दुसरे दिन भी धरना जारी

पंचकूला, 24 नवंबर ()। बिजली बिलों में की गई वृद्धि के विरोध में खट्र
सरकार के खिलाफ इनैलो का दुसरे दिन भी धरना जारी रहा और इनैलो प्रदेश
युवा इकाई ने 10 बजे से 4 बजे तक धरना देकर जमकर सरकार के प्रति विरोध
जताया। धरने में शामिल पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा भी शामिल थे और
धरने में युवा प्रदेश अध्यक्ष गुरविन्द्र तेजली, प्रदेश युवा प्रभारी
प्रदीप गिल भी धरने में सैंकड़ों युवाओं के साथ धरने में डटे रहे। सोमवार
को नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनैलो के सांसद,
विधायक एवं पूर्व विधायक धरने पर बैठे थे और बिजली की कीमतों में की गई
वृद्धि वापिस लेने की मांग की गई।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि
सोमवार को श्री प्रतिपक्ष के नेता अभय चौटाला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री
मनोहर लाल खट्र से इनैलो विधायक, पूर्व विधायक एवं सांसदों का एक
प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के कई गंभीर मुद्दों को लेकर मिला, लेकिन
मुख्यमंत्री की जनता के मुद्दों को लेकर नकरात्मक सोच सामने आई और वो
प्रदेश के हर गंभीर मुद्दे को टालते नजर आए, ऐेसे में इनैलो जनता के
मुद्दों को लेकर अनिश्ििचतकालीन धरने में शक्ति भवन के सामने बैठ गई है।
माजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री को कई घोटालों की भी जानकारी दी गई, उन्हें
भी उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और कांग्रेसियों के घोटालों पर भाजपा पर्दा
डाल रही है, ये बात प्रदेश की जनता भी जान चुकी है, क्योंकि एक वर्ष से
ज्यादा समय हो गया भाजपा सरकार बने, लेकिन कांग्र्रेस सरकार के घोटालों
को छेडऩा भी बेहतर नही समझा। यह कहना गलत नही होगा कि कांग्रेस के किसी
भी घोटाले की भाजपा जांच नही करवाना चाहती।
माजरा ने कहा कि विधानसभा सत्र में इनैलो प्रदेश के गंभीर मुद्दों को
पूरजोर तरीके से उठाएगी, क्योंकि सरकार की गलत नीतियों से आम आदमी महंगाई
और शोषण की चक्की में लगातार पिसता जा रहा है। किसानों को शोषण करने में
भाजपा सरकार ने कांग्रेस का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। इन्हें ये ही मालूम
नही है कि किसान की क्या जरूरतें है और किसान को किस तरीके से फायदा
पहुंचेगा, बल्कि उसे आर्थिक रूप  से कमजोर करके सरकार किसान को खत्म करने
पर तुली है। हालात यहां तक पहुंच गए कि किसानों को अपने अंग बेचने तक की
मंजूरी सरकार से मांगनी पड़ रही है।
आयोजित धरने में युवा प्रदेश अध्यक्ष गुरविन्द्र तेजली ने संबोधित करते
हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं से चुनावों वायदा किया था कि बेरोजगार
युवक-युवतियों को 6000-9000 बरोजगारी भत देगें, लेकिन आज तक न तो
बरोजगारों को बढक़र भत्ता मिला और न ही युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में
सरकार नौकरी दे पा रही है। इसके साथ ही युवा प्रभारी प्रदीप गिल के
साथ-साथ अन्य युवाओं ने धरनास्थल पर जमकर सरकार के खिलाफ भडक़ें।
इस अवसर पर जिला प्रधान एवं पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, कुलभुषण गोयल,
प्रदेश कार्यालय सचिव नछतर मल्हान, प्रदेश प्रवक्ता अशोक शेरवाल, प्रदेश
प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय, संदीप राणा, अमरिन्द्र सिंह अंबाला, कुनाल गहलोत
सोनीपत, सुनील राणा, बलराज नोच, अमीत बुरा, विशवविर काला, बलराम मकडोली,
धर्मवीर नैन सहित युवा कार्यकारणी व पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला
प्रवक्ता एवं सिटी प्रधान एस.पी अरोड़ा, पूर्व चेयरमैन विजेन्द्र शर्मा
कामी, सुरेन्द्र कूंडू, युवा नेता अमन जैलदार, आजाद मलिक, नीरज भल्ला,
युवा जिलाध्यक्ष पंचकूला सोनू हरयौली, राजकुमार खोखरा, राजू मौली,
नरेन्द्र टाबर, आशू मौली, प्रवीन, काला, सोहन अलीपुर इत्यादि मौजूद थे।

Share