पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व कांग्रेस प्रवक्ता श्री रण सिंह मान ने भाजपा व इनेलो पर एक साथनिशाना

चण्डीगढ दिनांकः 24.11.2015- पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व कांग्रेस प्रवक्ता श्री रण सिंह मान ने भाजपा व इनेलो पर एक साथनिशाना साधते हुए कहा कि मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर ने जिस तरह पूरे लाव-लश्कर के साथ अपने निवास स्थान पर इनेलोनेताओं की आगवानी करके व तकरीबन दो घण्टे उनके साथ बिताने से कांग्रेस के इन आरोपों की पुष्टी हो गई कि इनेलो-भाजपा केसाथ मिली हुई है । इनेलो का धान खरीद घोटाले व बिजली दरों में वृद्धि का विरोध तो मात्र दिखावे के लिये है, असली मकसद तोकांग्रेस को घेरने का है । दोनों दलों को यह आभास हो गया है कि उन्हें असल चुनौती तो कांग्रेस, खासकर पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंहहुड्डा के पक्ष में बढ़ रहे जन-समर्थन से है ।

                मुख्य मंत्री खट्टर का यह कहना कि कर्मचारियों व विपक्षी दलों का मिडिया मोह प्रदेश का माहौल खराब कर रहा है, परमान ने कहा  कि वे  यह नसीहत अपनी पाटी के लोगों को क्यों नहीं दे रहे ? सच्चाई तो यह है कि भाजपा राजनीतिक व सामाजिकमाहौल ख्रराब कर रही है । हरियाणा में राजनीतिक माहौल खराब करने की जिम्मेवारी अपनी रूचि के मुताबिक अनिल विजसंभाले हुए हैं तथा सामाजिक माहौल खराब करने का ठेका सांसद राज कुमार सैनी ने उठाया हुआ है । जनता का मोह तोपहले भंग हो चुका है, अब तो भाजपा के कार्यकर्त्ता भी खुले में आरोप लगा रहे हैं कि सरकार काम नहीं कर रही है ।

मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले साल से ही बासमती धान की गिरी कीमतों को लेकर यह साल उठा रही है कि केन्द्रीयसरकार को ईरान जैसे देशों से बासमति के निर्यात में आ रही दिक्कतों पर बातचीत करनी चाहिये जिससे किसानों को उचित कीमतमिल सके । अब जबकि बासमति धान को किसान ने मजबूरी में बाजार पहुंचा दिया तो ईरान में निर्यात की छूट मिल गई । यहकिसान की लूट व उनके ‌खिलाषडयन्त्र नही तो और क्या है ? कांग्रेस की राय में बाजार में हुई खरीद में बड़े घोटाले की बू आती है। अतः भूप्रेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमण्डल महामहिम राज्यपाल को 27 नवम्बर को इस बड़े घोटाले कीजांच करवाये जाने का ज्ञापन सौंपेगा

Share