सडक़ों की मरम्मत एवं रिकार्पेटिंग का कार्य युद्धस्तर पर
पंचकूला, 23 नवंबर। पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को पीर बाबा मजार से सकेतड़ी रोड को लगभग 8.42 किलोमीटर लंबी सडक़ को अनुमानित 3 करोड़ 5 लाख 80 हजार रुपये की लागत से होने वाले मरम्मत कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लोगों को आवागमन की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सडक़ों की मरम्मत एवं रिकार्पेटिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि लोग सुगमता के साथ अपने गंतव्य को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि सडक़ के मरम्मत का कार्य पूरा होने से जहां लोगों के समय की बचत होगी वहीं किसी प्रकार की सडक़ दुर्घटनाए भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हुडा विभाग द्वारा आज सडक़ का मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जा रहा है, इसके पूरा होने से लोगों को चंडीगढ़ जाने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि पीर बाबा, एमडीसी सेक्टर-4 से सकेतड़ी तक की सडक़ सकेतड़ी से कैंबवाला (यूटी) बोडर, गौशाला से गांव महादेवपुर और सकेतड़ी यूटी रोड से मनसा देवी सेक्टर-1 से पार्किंग के रोड की मरम्मत एवं उसकी मजबूती की जाएगी।
उन्होंने हुडा के अधिकारियों से कहा कि वे रोड मरम्मत में प्रयोग किए जाने वाले सामान की गुणवता को ध्यान में रखकर करें ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई शिकायत न मिले। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य में जितनी बढिय़ा सामग्री प्रयोग की जाएगी उससे रोड की आयु भी बढ़ेगी।
इस मौके पर हुडा के अध्यक्ष अभियंता एनके वर्मा, कार्यकारी अभियंता आदित्य शर्मा, एसडीओ एमपी शर्माव एसएस ढिल्लों, जेई कुलदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामलाल, पंचकूला विधान क्षेत्र निगरानी समिति के अध्यक्ष हरेंद्र मलिक, डीपी सोनी सहित जिला बाक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान योगेंद्र शर्मा व उपप्रधान संदीप यादव भी उपस्थित थे।
Share