भगत सिंह,की तरह करतार सिंह सराभा की प्रतिमा भी संसद में लगे –वीरेश शांडिल्य

भगत की तरह करतार सराभा की प्रतिमा भी संसद में लगे–वीरेश शांडिल्य
पंचकूला-16/11-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने आज भारत को अंग्रेजो से मुक्त कराने वाले ग़दर पार्टी के अध्यक्ष करतार सिंह सराभा का 100वां शहादत दिवस पंचकूला के सेक्टर-4 में मनाया l फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य व फ्रंट के अन्य सदस्यों ने शहीदों को श्रधान्जली दी l इसी के साथ फ्रंट सदस्यों ने सराभा के साथ लाहौर जेल में फांसी पर चढ़ने वाले बख्शीश सिंह, (ज़िला अमृतसर) हरनाम सिंह, (ज़िला स्यालकोट) जगत सिंह, (ज़िला लाहौर) सुरैण सिंह व सुरैण, दोनों (ज़िला अमृतसर) व विष्णु गणेश पिंगले, (ज़िला पुणे महाराष्ट्र) को भी उनके शहादत दिवस पर याद किया l शांडिल्य ने कहाc की तरह करतार सिंह सराभा की प्रतिमा भी संसद में लगनी चाहिए क्योंकि भगत सिंह करतार सराभा को अपना आदर्श मानते थे और सराभा भी छोटी सी उम्र में देश के लिए शहीद हो गये थे l शांडिल्य ने कहा करतार सराभा व उनके साथियो के त्याग को भुलाया नहीं जा सकता l शांडिल्य ने कहा स्कूलों-कॉलेजो भी शहीदों का साहित्य पढ़ाना चाहिए ताकि युवा पीड़ी को देश के धरोहरों के बारे में पता चले व उनके दिल-दिमाग में देश के लिए जज्बा पैदा हो l शांडिल्य के आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख मांग की करतार सिंह सराभा के साथ फांसी पर चढ़ने वाले बक्शीश सिंह,हरनाम सिंह,जगत सिंह,सुरेंण सिंह,सुरेन,विष्णु गणेश के सम्मान को भी सरकार जिन्दा रखे और उन्होंने कहा आज उनके परिवार सरकार से मांग कर रहे है की उनको भी सरकार याद रखे l शांडिल्य ने कहा यह सरकार व देशवासियों के लिए शर्म की बात है l शांडिल्य ने कहा आज युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने देश के लिए आगे आना होगा और देशविरोधी ताकतों का जडमूल से खात्मा करना होगा l इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,मनीष पासी,रमेश अरोड़ा,विजयेन्द्र कुमार,सुभाष मेहता,वीरेंद्र मिड्डा,सुदेश जैन,संजीव विक्टर,केसर सिंह,लखविन्द्र सिंह साधापुर,अंकुर अग्रवाल व फ्रंट के अन्य सदस्य मौजूद थे l
Share