सिटी सेंटर की डिब्ल्पमेंट तेज की जाए-सूद
सिटी सेंटर की डिब्ल्पमेंट तेज की जाए-सूद
पंचकूला १३ नवंबर-सिटी सेंटर सेक्टर 5 पंचकूला का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हुडा द्वारा यदि सही तरीके से विकास कर दिया जाए, तो सरकार को करोड़ों रूपए का रेवन्यू प्राप्त होगा। सिटी सेंटर का विकास ना होने के कारण पंचकूला के लोगों को चंडीगढ़ सेक्टर 17 का रूख करना पड़ रहा है। यह बात भाजपा के पूर्व पार्षद वीके सूद ने सेक्टर 5 में एक पत्रकार सम्मेलन में कही। वीके सूद ने कहा कि सेक्टर 5 में हुडा द्वारा इस सिटी सेंटर में हुडा ने 1980 में शोरूम साइट को बेचना शुरू किया था। तब से इस सिटी सेंटर के प्लान में हुडा कई बार बदलाव कर चुका है। पार्कों में सैर करने के अलावा यहां पर लोगों के कुछ भी देखने लायक नहीं है। लोग इस सेक्टर को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 की तर्ज पर विकसित होता देखना चाहते हैं। इस सेक्टर के विकास ना होने के कारण रोजाना लाखों रूपए के राजस्व का घाटा सरकार को भी झेलना पड़ रहा है।
सूद का कहना है कि हुडा एक कालोनाइजर की तरह काम करता है और जब सेक्टर विकसित हो जाते हैं, तो उन्हें नगर निगम को दे देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट के आदेशों की भी हुडा पालना नहीं करता। अलॉटमेंट के बाद शोरूमों को विकसित करने की बजाय रिज्यूम करने पर ज्यादा ध्यान है। सूद ने कहा कि यहां पर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट बनाने की योजना को पुन: बनाया जाए, तो सेक्टर 5 को काफी अच्छा रिस्पांस मिलेगा। इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य शाम लाल बंसल ने कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल सरकार का उद्देश्य हर क्षेत्र का समान विकास करना है और पंचकूला में भी भाजपा सरकार पूरा पैसा विकास के लिए दे रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अच्छे दिन अब शुरू हो चुके हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय आहूजा भी उपस्थ थे।
Share