जिला की मंडियों में एक लाख 19 हजार 295 मीट्रिक टन धान की आवक हुई
पंचकूला, 4 नवंबर। जिला की तीनों मंडियों में 4 नवंबर तक एक लाख 19 हजार 295 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। इसमें बरवाला अनाजमंडी में 44 हजार 506 मीट्रिक टन, पंचकूला अनाजमंडी में 44 हजार 719 मीट्रिक टन व रायपुररानी अनाजमंडी में 30 हजार 70 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। यह जानकारी उपायुक्त विवेक आत्रेय ने दी।
Share