साफ एवं स्वच्छ, ग्रीन, जगमग व स्मार्ट पंचकूला बनाने के लिए नगर निगम की ओर से अनेक योजनाएं
पंचकूला, 3 नवंबर। साफ एवं स्वच्छ, ग्रीन, जगमग व स्मार्ट पंचकूला बनाने के लिए नगर निगम की ओर से अनेक योजनाएं व विकास कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हंै। इन योजनाओं व विकास कार्यों से पंचकूला शहर व नगर निगम के अधीन आने वाले करीब 55 गांवों के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।
उपायुक्त विवेक आत्रेय मंगलवार को लघु सचिवालय के कांफे्रंस हाल में प्रेस संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक तथा इसके बाद 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान जो मार्केट, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सामुदायिक केंद्र, आवासीय सेक्टर, सरकारी भवन, राजकीय औषधालय, पार्क, सार्वजनिक शौचालय, उत्कृष्ट कार्य करने वाला गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) व आशियाना सबसे साफ एवं स्वच्छ मिलेगा, उसे एक-एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने स्मार्ट पंचकूला बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए वार्ड नंबर-9 को मॉडल वार्ड बनाने की योजना बनाई है, जिसमें आउटसोर्सिंग से निजी कंपनी को पूर्ण सफाई का जिम्मा सौंपा जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला शहर के कुछ चिन्हित क्षेत्रों को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए 2 करोड़ 40 लाख की लागत से 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से 46 कैमरे फिक्स मोड में तथा 10 कैमरे रोटेट मोड में कार्य करेंगे। इसी प्रकार पंचकूला को हरा-भरा बनाने के लिए पार्क एवं अन्य ग्रीन एरिया के विकास के लिए पार्क डेवल्पमेंट सोसायटी बनाई जाएंगी तथा ग्रीन एरिया को डेवल्प करने के लिए लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति ग्रीन एरिया के डेवल्पमेंट के लिए वालिंटियर बनना चाहता है तो अपना पंजीकरण नगर निगम के कार्यालय में करवा सकता है। इसके अलावा प्राथमिक स्तर पर सभी पार्कों में डस्टबीन की व्यवस्था की जाएगी। कृषि मंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए दी जाने वाली 21 लाख रुपए की ग्रांट में से 10 लाख रुपए की राशि से डस्टबीन व अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे।
नगर निगम के आयुक्त जगदीप ढांडा ने बताया कि पंचकूला की सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए पार्षदो एवं नागरिकों द्वारा चिन्हित ज्यादा गंदगी वाले स्थानों पर कार्यकारी अधिकारी की देखरेख में विशेष सफाई टीम द्वारा सफाई की जाएगी। सडक़ों की सफाई के लिए रोड स्वीपिंग मशीन खरीदी जाएगी। उन्होंने बताया कि कूडा-कर्कट उठाने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों, बुलडोजर पर जीपीएस सिस्टम से नजर रखी जा रही है, जिसके आधार पर उनका भुगतान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि शहर को हरा-भरा बनाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। करीब 190 पार्कों का रख-रखाव पार्क डेवल्पमेंट सोसायटी द्वारा किया जा रहा है, जिनका 3 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भुगतान किया जाता है। उनके भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कार्यालय में ड्राप बाक्स लगाए गए हैं, जिन्हें सप्ताह में दो बार खोला जाता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट के बेहतर रखरखाव के लिए इन्हें और सुंदर एवं ग्रीन बनाने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि जनता के लिए सुविधा, जनता द्वारा देने के लिए सिटीजन सुपरवाइजरी कमेटी गठित की जाएगी, जो प्रत्येक कार्य को अपनी निगरानी में करवाएगी। इससे कामों में पारदर्शिता व गुणवत्ता आएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला की मुख्य सडक़ों का पैचवर्क का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसके उपरांत सेक्टरों की अंदरूनी सडक़ों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंचकूला को जगमग शहर बनाने के लिए सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा चुका है। नगर निगम के अधीन आने वाले करीब 55 गांवों में 4 करोड़ रुपये की लागत से एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा सेवा के अधिकार के तहत सभी प्रकार के दस्तावेज व रजिस्ट्रर का उचित रखरखाव किया जा रहा है तथा जनहित की सेवाओं से संबंधित कार्यों को समयबद्ध किया जा रहा है। इसी प्रकार सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी लगभग निपटा दिया गया है। पंचकूला नगर निगम के कार्यालय पंचकूला, पिंजौर व कालका में डिस्पले बोर्ड पर जनहित सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। नगर निगम द्वारा जन्म पंजीकरण को आधार नंबर से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए सभी निजी व सरकारी अस्पतालों से जन्म संबंधित डाटा को इलैक्ट्रानिकली भेजने बारे अनुरोध किया गया है। इसके अलावा निगम की ओर से एक मासिक ई-न्यूज लैटर के माध्यम से निगम के कार्यों को प्रसारित किया जा रहा है। यह न्यूज लैटर प्रत्येक महीने की 7 तारीख को प्रकाशित किया जाता है। लोगों के विचार व सुझाव आंमत्रित करने के लिए वैब आधारित सिटीजन फार्म शुरू किया गया है, ताकि टैक्नोलॉजी के इस युग में लोगों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने बताया कि शहर में आवार कुत्तों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।