स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में सफाई कर्मचारियों की टीमें बनाकर सफाई अभियान चलाया गया।

पंचकूला, 2 नवंबर। स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह, हुडा व नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को सेक्टर-23, 24 व 25 की मार्केंट में सफाई कर्मचारियों की टीमें बनाकर सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई कर्मचारियों द्वारा मार्केट, पार्किंग व रोड बरमस तथा खाली जगहों पर सफाई की गई। इस दौरान जेसीबी मशीन द्वारा खाली जगहों पर पड़े मलबे का भी उठाकर जगह को साफ किया गया। इस मौके पर हाऊस ऑनर्स एसोसिएशन वेल्फेयर (सिटीजन कमेटी) के प्रधान आरएन सहगल, उप-प्रधान पवन सैनी व कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। श्री सहगल ने मार्केट में सडक़े के किनारों पर रेहड़ी-फेड़ी लगाने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, ताकि मार्केट साफ सुथरी रहे। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह व हुडा के सफाई निरीक्षक मोहनलाल सैनी ने बताया कि आज सेक्टर-23, 24 व 25 में जो सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इसमें नगर-निगम व हुडा के सफाई कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर सफाई करवाई जा रही है। सेक्टर-23 व सेक्टर-24 में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा व 25 में हुडा के सफाई कर्मचारियों को क्षेत्रवाइज लगाया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सायं 5 बजे तक सफाई करेंगे। वे खाली जगहों पर पड़े मलबे को जेसीबी द्वारा उठा रहे हंै। इसके साथ-साथ हुडा की हार्टिकल्चर विंग के कर्मचारियों द्वारा मार्केट व सडक़ के किनारे लगे पेड़ों की टहनियों की छंटाई की गई।
उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को एमडीसी सेक्टर-2, सेक्टर-6 व एमडीसी सेक्टर-4 में हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक प्रद्मुम्न सिंह, 4 नवंबर को सेक्टर-14 व अभयपुर के नजदीक अशियाना व सेक्टर-19 में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त आरके चौधरी, 5 नवंबर को सेक्टर-4 व हरीपुर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव कुशल कटारिया तथा 6 नवंबर को आशियाना सेक्टर-26 व सेक्टर-28 व हाउसिंग  बोर्ड में जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी की देखरेख में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
Share