विज्ञान और आध्यात्मिकता कार्यशाला का आयोजन

विज्ञान और आध्यात्मिकता

पंचकुला-2/11/15  . डी सी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल  के परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बृंदावन के श्री सत्यासाईं कॉलेज के डॉ. टी रवि कुमार का स्वागत किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके किया गया ।  स्कूल की संगीताचार्या  ने स्वागत गान  गाया। डॉ. टी रवि कुमार सत्यासाईं कॉलेज के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष  हैं । श्री टी  रवि कुमार ने  पाठ को अधिक मनोरंजन से भरपूर बनाने का  और उसमें से नैतिकमूल्य को निकालने का तरीका बताया , जिससे बच्चे शिक्षा को बोझ न समझें और पूरी दिलचस्पी के साथ  उस विषय को पढ़ें । इस कार्यशाला में  पंचकुला के कई स्कूलों के प्रधानाचार्यों और  अध्यापकों ने भाग लिया।   स्कूल के डायरेक्टर श्री बी बी गुप्ता ने आये मुख्य अतिथि और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया ।

 

Share