सरदार वल्लभ भाई पटेल की 120वीं जयंती पर पर पंचकूला के सैक्टर -5 में रन फार यूनिटी का आयोजन

पंचकूला, 31अक्तूबर हरियाणा पुलिस द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 120वीं जयंती पर पर पंचकूला के सैक्टर -5 में रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमेें हरियाणा पुलिस के महानिदेशक यशपाल सिंघल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर महानिदेशक सिंघल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एकत्रित कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया था ओर तभी से उनके जन्मदिन का राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, और पूरे देश में रन फार यूनिटी का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को ऐसी महान् विभूतियों के जीवन से सीख मिलती है।
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल सही मायनों में फौल्लादी इरादों वाले व्यक्ति थे। उन्होंने देश के गृहमंत्री के तौर पर भी कई अहम फैसले किए, जो आज भी देश की एकता में एक सेतु का कार्य कर रहे है। ऐसे महान् पुरूषों को युवा पीढ़ी को अपने आदर्श के रूप में अपनाना चाहिए। सरकार लौह पुरूष को सच्ची श्रद्वांजलि देने के लिए गुजरात में स्थित नर्मदा नदी के तट पर स्टेच्यु ऑफ यूनिटी नामक एकता प्रतिमा बना रही है।
Share