विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

आज वीएचपी-बजरंग दल की हिन्दू हेल्प लाइन और इंडिया हेल्थ लाइन के चंडीगढ़ के सह संयोजक राजिन्दर गुप्ता ने जानकारी दी। उन्होने बताया कि संगठन हर वर्ष, अयोध्या में हुतात्माओं को श्र्द्धांजली देने के लिए दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। पिछले वर्ष भी पूरे भारत में एक ही दिन लगभग 80 हजार लोगो ने रक्त किया था। गत वर्ष की भांति, इस वर्ष भी वीएचपी-बजरंग दल चंडीगढ़ रविवार, 1 नवम्बर को जीएमसीएच, सैक्टर-32 में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।

हेल्थ लाइन के संयोजक दीपक भारद्वाज ने बताया की संगठन ने अपनी एक एप भी जारी की है जिसमे से पूरे भारत के किसी भी क्षेत्र में उस रक्तदाता की जानकारी ली जा सकती है जिसने अपने आप को उस एप पर रजिस्टर कराया हो। संगठन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करना तथा के सक्रिय रक्तदाताओं का डेटाबेस तैयार करना रहेगा। संगठन ने अधिक से अधिक लोगो से इस शिविर में शामिल होने की अपील की।

Share