एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद व छोटा शकील उन्हें बम से उड़ाने की धमकियां दे रहे है

l।
पंचकूला:20- एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद व छोटा शकील उन्हें बम से उड़ाने की धमकियां दे रहे है यह आज पंचकूला के रैड बिशप में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया l शांडिल्य ने बताया उन्होंने हैदराबाद के तथाकथित नेता अकबरूद्दीन औवेसी के इस ब्यान पर कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए तो 25 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिन्दुओं पर भारी पड़ेंगे। इसका करारा जवाब देते हुए वीरेश शांडिल्य ने एक वीडियो वायरल कर ओवेसी को हिन्दु-मुस्लिम का दुश्मन बताया और उसका सिर लाने वाले को 51लाख का ईनाम देने की घोषणा की। इससे पहले भी वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वे 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद,लख्वी व मसरत आलम का सिर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा कर चुके हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि औवेसी के खिलाफ बोलने पर पाकिस्तान,दुबई,सउदी अरब,कुवैत,जर्मनी,मलेशिया,अबूधाबी,कनाडा,
कोलंबिया,साउथ अफ्रीका व मुस्लिम देशों से जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई। यही नहीं दाउद इब्राहिम के नाम से व्हटसऐप पर सन्देश आया कि मुम्बई बम धमाके भूल गये । अब इंडिया में एक और बम धमाका होगा उसमें तुम्हारा भी नाम है और अब तुम जिंदा नहीं रहोगे। उन्होंने कहा कि मैं देश की एकता और अखण्डता के लिए जान तक कुर्बान करने को तैयार हूं लेकिन केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय,हरियाणा व पंजाब की पुलिस सुनिश्चित करे अगर मेरे उपर बम धमाका होता है तो कोई आम आदमी उस बम धमाके में मेरे साथ कोई निर्दोष उसका शिकार ना हो।
Share