। इंडियन नैशनल लोकदल द्धारा रोहतक में 1 नवंबर को मनाए जाने वाले सम्मान दिवस की तैयारियों पंचकूला जिला में पूरे जोरों पर
पंचकूला, 20 अक्तुबर ()। इंडियन नैशनल लोकदल द्धारा रोहतक में 1 नवंबर को
मनाए जाने वाले सम्मान दिवस की तैयारियों पंचकूला जिला में पूरे जोरों पर
है, जिसकों लेकर रैली के जिला प्रभारी व पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने
मोरनी, कोना, चरनियां में दो बैठकें कर दून क्षेत्र के गांवों की मीटिंग
कर रैली का न्यौता दिया, वहीं रायतन क्षेत्र व रायपुररानी, बरवाला,
मोरनी, पंचकूला शहर की मीटिंग लेकर ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस के मौके पर 1
नवंबर को रोहतक में होने वाली रैली की तैयारियों पर रणनीति बनाई और रैली
में पंचकूला जिला से ज्यादा से ज्यादा लोगों के रैली में पहुंचने का
न्यौता दिया।
Share