अपने आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखें – विवेक आत्रेय
पंचकूला, 16 अक्टूबर। उपायुक्त विवेक आत्रेय ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि बुखार के मामलों के मद्देनजर अपने आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखें ताकि मच्छर पनप न सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक विशेष अभियान चलाए जिसके अंतर्गत नालियों, ड्रेनज इत्यादि की सफाई करवाई जाएं। अनावश्यक तौर पर पानी इक्_ा न होने दिया जाएं और पार्कों में अनावश्यक सिंचाई न की जाएं। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहे और ऐसे स्थानों पर जहां मच्छरों के पनपने की आशंका है, को रोकने के लिए अन्य संबंधित विभागों के साथ तालमेल स्थापित कर फॉगिंग इत्यादि की आवश्यक व्यवस्था करवाई जाए।
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि छतों एवं भूमिगत पानी की टंकियां ढकी हुई हो। पौधों के गमलों में पानी का ठहराव न हो, नाली, गलियों, सडक़ों इत्यादि पर पानी न ठहरे। मवेशियों के लिए जोहड़/जलाशय में डेंगू मच्छर न पनपे। जिस स्थिति में पानी निकालना संभव न हो वहां पर समूचित मात्रा में मिट्टी का तेल अथवा पेट्रोल की बूंदे डाल दें ताकि उन स्थानों पर मच्छर न पनपे।
Share