दूसरे नवरात्रे तक करीब 16 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए
पंचकूला, 14 अक्टूबर। अश्विन नवरात्र मेला के दूसरे दिन तक माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं द्वारा 22 लाख 61 हजार 782 रुपए की राशि चढ़ावे के रूप में माता के चरणों मेें अर्पित की गई तथा श्रद्धालुओं द्वारा सोने के आठ नग व चांदी के 71 नग चढ़ाए गए। इसके अलावा कनाडा के 135 डालर व सिंगापुर के दो डालर भी चढ़ावे के रूप में आए तथा एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दोनों स्थानों पर माता के दर्शन किए।
उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विवेक आत्रेय ने बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे तक लगभग 84 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा 17 लाख 9 हजार 726 रुपए की राशि चढ़ावे के रूप में माता के चरणों में अर्पित की। इसके साथ सोने के पांच नग व चांदी के 48 नग भी मंदिर अर्पित किए गए। इसी प्रकार कनाडा के 135 डालर व सिंगापुर के दो डालर भी श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं द्वारा दूसरे नवरात्रे तक पांच लाख 62 हजार 56 रुपए की राशि दान स्वरूप माता के चरणों में चढ़ाई गई। इसके साथ सोने के तीन नग व चांदी के 26 नग अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि दूसरे नवरात्रे तक करीब 16 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
Share