थेलीसिमिया पीड़ित बच्चों को सौ प्रतिशत हैंडीकैप कानून में लायें प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी- वीरेश शांडिल्य
पंचकूला- एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वीरेश शांडिल्य ने आज पंचकूला के जिलाध्यक्ष राममेहर स्शार्मा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की अब वह देश में लाखों बच्चे जो थेलीसिमिया पीड़ित है उनकी लड़ाई लड़ेंगे और और हरियाणा-पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और मांग की जाएगी की थेलिसिमिया पीड़ित बच्चों को सौ प्रतिशत हैंडीकैप बनाने के लिए भारत के प्रधानमन्त्री कानून पारित करें और देश में थेलीसिमिया पीड़ित बच्चों की शिक्षा फ्री की जाएँ और अगर थेलीसिमिया पीड़ित बच्चे के स्टेम सेल का ऑपरेशन होता है तो वह खर्चा भी केंद्र व राज्य सरकारें करें l उन्होंने कहा अभी तक थेलीसिमिया पीड़ित बच्चों का इलाज जम्मू-कश्मीर,गुजरात व राजस्थान में मुफ्त होता है लेकिन यह कानून पूरे देश में लागू हो l
Share