छात्राएं खुद को कमजोर ना समझे, डटकर मुकाबले करें

चंडीगढ़, 09 अक्टूबर: हरियाणा प्रदेश के जिला सिरसा स्थित महिला थाना के इव टीजिंग सेल की इंचार्ज श्रीमति कौशल्या देवी की सक्रियता के बाद कॉलेज, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर फब्तियां कसने वाले मनचलों पर काफी हद तक लगाम लगी है। कौशल्या देवी अपनी टीम के साथ बस स्टैंड, नैशनल कॉलेज व महिला विंग इत्यादि स्थानों पर गश्त करती रहती है तथा ज्यों ही उन्हें कोई संदिग्ध दिखाई देता है, तुरंत उससे पूछताछ करती है। महिला पुलिस, सिरसा के इस सख्त रवैये के बाद कॉलेज में पढऩे के लिए आने वाली लड़कियां भी स्वयं को पहले से अधिक सुरक्षित समझने लगी है। वहीं कौशल्या देवी भी महिलाओं व लड़कियों से आह्वान करती है कि वे खुद को किसी भी तरह से कमजोर न समझे और शरारती तत्वों से एकजुुट होकर निपटे तथा इनके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करे। कौशल्या देवी ने सिरसा स्थित बस स्टैंड क्षेत्र में लड़कियों की बैठक लेकर उन्हें आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए और विश्वास दिलाया कि स्कूल-कॉलेज के खुलने छुट्टी होने के समय महिला पुलिस पूरी कड़ी निगाह रखकर सतर्कता बरतेगी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई महिला या छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करें तो वे महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर तुरंत सूचित करें।
Share