पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह की क्राइम के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का स्वागत

पंचकूला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अम्बाला-पंचकूला हैं के पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह को मिले आर ज्ञापन सौंपा उन्होंने ज्ञापन में कहा की हरियाणा के डीजीपी को मुक्यमंत्री से मिलकर चैन स्नेचिंग कानून को गैर-जमानती बनाने व चैन स्नेचर को 10 साल की सजा का कानून बनाने की मांग करनी चाहिए उन्होंने कहा की चैन स्नेचर न तो बुजुर्ग महिला को देखते है न छोटी बच्चियों को देखते है उनके गले से बिना डरे चैन खीच लेते है जिससे महिला की मौत भी हो सकती है इसलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को इस कानून को सख्त बनाने की पहल करनी होगी और चैन स्नेचरों की जमानत नहीं होनी चाहिए l
फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह की क्राइम के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का स्वागत किया और कहा पुलिस को अगर जनता का व सामजिक संस्थाओ का सहयोग मिल जाए तो अपराध को जड़ से मिटाया जा सकता है l शांडिल्य ने कहा चन स्नेचरों को पकड़ने के लिए जनता को मुहिम शुरू करनी होगी तब जाकर चैन स्नेचिंग के खिलाफ स्नेचरों का इलाज हो सकता है l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की पुलिस सेक्टरों व कॉलोनियों में जनता के साथ तालमेल बिठाकर कोलनियो व सेक्टरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये और इसके लिए तमाम राजनितिक पार्टियों को भी एक मंच पर आना होगा देश की शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है वही वीरेश शांडिल्य ने कमिश्नर ओ.पी सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा की किरायेदारों की सूचना न देने वालों व अपने घर व कार्यालय में जनता ने जो गोरखे रखे हुए है उनकी सूचना पुलिस ओ न देने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए तथा पंचकूला-अम्बाला में जहा भी पीजी है उनकी सूचना भी पुलिस को न देने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएँ l
Share