हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों की प्रतिभा को उभारने और निखारने के लिए प्रयास

पंचकुला, 4 अक्टूबर (       )   हरियाणा सरकार व स्पिक मकाय के सौजन्य से हरियाणा एक खोज व् कला उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन पंचकुला के सेक्टर -7 स्थित जिला  प्रोजेक्ट  कोऑर्डिनेटर के कार्यालय में  किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर निरुपमा कृष्ण ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। थिएटर, कत्थक नृत्य , शास्त्रीय संगीत व क्ले मॉडलिंग में 30 सितंबर से 4 अक्तूबर तक प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। 

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों की प्रतिभा  को उभारने और निखारने के लिए जो प्रयास किया गया है इससे निश्चित ही इन बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।  उन्होंने कहा कि हरियाणा एक खोज में 126 बच्चों ने पांच दिवसीय कार्यशाला व कला उत्सव में 164 बच्चों ने  भाग लिया।  उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रतियोगिता से पहले विद्यालय स्तर व ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गयी थी।  ब्लॉक स्तर पर प्रथम व द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। हरियाणा एक खोज के विधार्थियों को प्रशिक्षण देने कत्थक नृत्यांगना  डॉ कविता ठाकुर, शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देने अदिति शर्मा, थिएटर प्रशिक्षण के लिए जसवीर व क्ले मॉडलिंग का प्रशिक्षण देने संतोष वर्मा  विशेष तौर पर पहुंचे।  जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन देने वाले छात्र राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन देख कर उन्हें अपना बचपन याद आ गया है और आज भी स्टेज पर बच्चों को नृत्य करते देख  मेरा मन भी उसी दौर में चला गया। 
कत्थक नृत्यांगना  डॉ कविता ठाकुर ने कहा कि हरियाणा सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है।  उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अपने बचपन में ऐसा अवसर मिलता तो निश्चय ही वो और भी बेहतर प्रदर्शन कर पाती। 
शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देने आई शिक्षिका अदिति शर्मा ने कहा कि अगर आने वाले समय में हरियाणा सरकार बच्चों के लिए ऐसा प्रयास करती है तो वो आगे भी अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। 
Share