गौमाता को जानवर बताने वाले मार्कंडेय काटजू के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की कारवाई को लेकर राजनाथ सिंह को लिखा पत्र-वीरेश शांडिल्य

गौमाता को जानवर बताने वाले मार्कंडेय काटजू के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की कारवाई को लेकर राजनाथ सिंह को लिखा पत्र-वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य बोले- काटजू बताएं कौन से बदमाश और निक्कमे राजनेताओ को होनी चाहिए फांसी करें नामों की सूची जारी , न्यायपालिका की छवि को भी कर रहे है धूमिल
पंचकूला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की एक बैठक वीरेश शांडिल्य की अध्यक्षता में पंचकूला के 21 सेक्टर में फ्रंट प्रभारी राममेहर शर्मा के निवास पर हुई जिसमे फ्रंट के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर , पंजाब के प्रभारी मनीष पासी,फ्रंट के प्रवक्ता संजीव विक्टर,रमेश अरोड़ा,वैभाव,मदन लाल,विजयेन्द्र कुमार,अश्वनी गर्ग,अजय शर्मा,राकेश शांडिल्य सहित भारी तादाद में फ्रंट के कार्यकर्ता मौजूद थे l वीरेश शांडिल्य के नेत्र्तव में आज press कौंसिल ऑफ़ इंडिया के पूर्व चेयरमैन मार्कंडेय काटजू के खिलाफ गौमाता को जानवर बताने पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने की कारवाई को लेकर फ्रंट ने प्रस्ताव पारित कर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भेजा l ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की मार्कंडेय काटजू गौमाता को कहा की मै उसको कोई माता-वाता नहीं मानता मै गौ का मांस खाता हूँ और खाता रहूँगा मुझे कौन रोक सकता है इस पर वीरेश शांडिल्य ने कहा की देश के सौ करोड़ हिन्दुओ को मार्कंडेय काटजू का स्थाई रूप से सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए उन्होंने कहा की काटजू सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस है गौमाता को जानवर बता उन्होंने न्यायपालिका की छवि भी धूमिल कर दी उन्होंने कहा इस देश में चार hi माँ है पहली वो माँ जिसने हमें जन्म दिया , ऋषि मुनियों को जन्म दिया बड़े बड़े राजनेताओं व साइंसदानों को जन्म दिया और दूसरी माँ धरती माँ है जो हमें अन्न देकर पालती है तीसरी माँ गंगा माँ और चौथी माँ गौमाता है जिसमे देवी-देवताओं का वास है उन्होंने कहा की काटजू ने गौमाता को जानवर बताकर सौ करोड़ हिन्दुओ की आस्था को ठेस पहुंचाई है उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी काटजू के ब्यान पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा यदि देश के गृहमंत्री ने काटजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश न दिए तो वह इस पर अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे l शांडिल्य ने कहा काटजू श्वेत पत्र जारी करें की जब वह सुप्रीम कोर्ट के जज थे तब कोई ऐसा फैंसला दिया गौ जानवर है और वह उसका मांस खाते है और गौ को वो कोई माता-वाट नहीं मानते और शांडिल्य ने कहा मार्कंडेय काटजू इस पर भी स्पष्टीकरण दें की जब वह देश की सबसे बड़ी अदालत के जज थे तब उन्होंने कोई ऐसा फैंसला लिखा देश के अधिकतर राजनेता निकम्मे व बदमाश है उन्हें फांसी होनी चाहिए  l उन्होंने कहा की काटजू उन बदमाश और निकम्मे राजनेताओं की सूची जारी करें जिन्हें फांसी होनी चाहिए l उन्होंने कहा काटजू सस्ती लोकप्रियता चाहते है उसके लिए उन्हें कोई भी ब्यान दें सकते है l शांडिल्य ने कहा या तो काटजू देश के सौ करोड़ हिन्दुओं से माफ़ी मांगे नहीं तो उनका फ्रंट काटजू के खिलाफ कानूनी कारवाई करेगा l
Share