जिला की तीन अनाजमंडियों में गत दिवस तक 13 हजार 365 मीट्रिक धान की आवक जयंती के अवसर पर रन फॉर फन का आयोजन

पंचकूला, 2 अक्टूबर। चालू खरीद मौसम के दौरान अनाजमंडियों में धान की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है और धान की खरीद निर्धारित मापदंडों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा सुचारू रूप से की जा रही है। 

उपायुक्त विवेक आत्रेय ने बताया कि जिला की तीन अनाजमंडियों में गत दिवस तक 13 हजार 365 मीट्रिक धान की आवक हो चुकी है, जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों व प्राइवेट मिलर्स द्वारा खरीदा गया। उन्होंने बताया कि बरवाला अनाजमंडी में 5 हजार 616 मीट्रिक टन, पंचकूला में 4 हजार 507 मीट्रिक टन व रायपुररानी में 3 हजार 142 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। 

पंचकूला, 2 अक्टूबर। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर सेकूला के सेक्टर-3 अहिंसा दिवस पर पंच स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर रन फॉर फन का आयोज किया गया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी डीके राणा ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 600 से अधिक विद्यार्थियों व 100 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। बच्चों की यह दौड़ शहरवासियों को अहिंसा का संदेश देती हुई सेक्टर-21 के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस खेल परिसर में संपन्न हुई। 

Share