स्वच्छता अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे सेक्टर-15 की मार्केट से
पंचकूला, 30 सितंबर। जिला पंचकूला को और साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन की ओर से लोगों के सहयोग से जिला में 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे सेक्टर-15 की मार्केट से की जाएगी। इस अभियान के तहत 7 अक्टूबर को सेक्टर-4 स्थित राजकीय स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ भी उपस्थित रहेंगे।
इस स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त विवेक आत्रेय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त विवेक आत्रेय ने हुडा व नगर-निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेक्टर व क्षेत्र वाइज नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो 2 से 11 अक्तूबर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधि की रिपोर्ट उपलब्ध करवाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में खाली पड़े सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर उगी कांग्रेस खास व अन्य झाडिय़ों इत्यादि की भी सफाई करवाएंगे। उन्होंने हुडा के अधिकारियों से कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली मार्केट, पार्किंग व सेक्टर के साथ-साथ मार्केट में बने शौचालयों की साफ-सफाई भी करवाएंगे। इसी प्रकार नगर-निगम के अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली जगहों की भी साफ-सफाई करवाएंगे और प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध करवाएंगे।
बैठक में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने स्कूलों के साथ-साथ स्कूल के आस-पास के क्षेत्र की भी सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता अभियान के संबंध में स्कूलों की प्रतियोगिता भी करवाएं। जो स्कूल स्वच्छता अभियान में प्रथम आएगा, उसे सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की सभी स्वयं सेवी संस्थाओं एवं संगठनों का इस स्वच्छता अभियान में सहयोग लिया जाए। उन्होंने हुडा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तरल व ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कॉलेक्शन सेंटर बनाने के लिए कार्य योजना बनाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्वच्छता अभियान में वे अपने अस्पतालों व उनके आसपास के क्षेत्र में सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में नगर-निगम आयुक्त जगदीप ढांडा, उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला ममता शर्मा, कालका गौरी मिड्ढा, नगराधीश राधिका सिंह तथा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रद्यम्न सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।