2 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक जिला में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएंगे
पंचकूला, 29 सितंबर। उपायुक्त विवेक आत्रेय ने कहा कि जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा 2 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक जिला में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, साथ ही लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में स्वच्छता कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशानिर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम को सभी विभाग मिलकर चलाए। इस दौरान गांवों, कस्बों, शहरों, स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाए जाएं। शिक्षा विभाग इस दौरान स्वच्छता विषय पर बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित करवाएं। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले के सभी खंडों के गांवों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करें तथा गांवों में ग्रामीणों के सहयोग से सफाई करवाएं। सभी खंड एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दें कि वे हर गांव में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। नगर-निगम के क्षेत्र में आयुक्त नगर-निगम स्वच्छता अभियान चलाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 2 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान अपने सभी अस्पतालों में सफाई अभियान चलाए तथा लोगों को साफ-सफाई व स्वच्छता के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिस प्रकार डेंगू व मलेरिया के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करता है उसी प्रकार वह स्वच्छता अभियान के तहत भी लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचने व साफ-सफाई रखने के बारे में जानकारी दें सकता है।
इस अवसर पर नगर-निगम आयुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम कालका गौरी मिड्ढा, नगराधीश राधिका सिंह, रोड़वेज के महाप्रबंधक प्रद्युम्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Share