दुकानदारों द्वारा 9 छोटे बच्चों से दुकानों पर काम करते हुए पाया गया, जिसे टीम ने छुड़वाकर उनके अभिभावकों को सौंपा।
पंचकूला, 30 सितंबर। स्टेट क्राइम ब्रांच की एएचटीयू टीम व प्रोटेक्शन अधिकारी की टीम ने पंचकूला के अभयपुर सेक्टर-15 व रैली गांव में दुकानदारों द्वारा 9 छोटे बच्चों से दुकानों पर काम करते हुए पाया गया, जिसे टीम ने छुड़वाकर उनके अभिभावकों को सौंपा।
यह जानकारी एएसआई मुकेश रानी ने देते हुए बताया कि के पर ही श्रम निरीक्षक को बुलाकर दुकानदारों के चालान करवाएं गए। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा दो गुमशुदा बच्चों को आशियाना होम सेक्टर-16 में भेजा गया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे भविष्य में छोटे बच्चों से काम न करवाएं बल्कि स्कूल में भेजकर शिक्षा का अवसर प्रदान करें। क्राइम ब्रांच की एएचटीयू टीम ने दोनों गुमशुदा बच्चों की फोटो, उनका पता व हुलिया ट्रैक दा मिसिंग के सीआरओ के पास भेजा गय