यवनिका ओपन थियटर में दो दिवसीय प्रथम वार्षिक उत्सव समापन
Posted by Sector15
On September 28, 2015
पंचकूला 27 सितंबर
पंचकूला कला एवं संगीत सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को यवनिका ओपन थियटर में दो दिवसीय प्रथम वार्षिक उत्सव के समापन अवसर पर जाने-माने लेखक एवं कवि स्व. सरदार अंजुम की याद में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में वरिष्ठ नागरिकों व उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों ने कार्यक्रम पेश कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आगाज उपायुक्त विवेक आत्रेय, एसडीएम ममता शर्मा व नगराधीश राधिका सिंह तथा सरदार अंजुम की धर्मपत्नी गुलसेर अंजुम व पुत्र सुरखाब ने किया।
विवेक आत्रेय ने कार्यक्रम में कहा कि जिदंगी जीने के दो पहलू होते हैं, एक नकारात्मक व दूसरा सकारात्मक। किस तरह जिंदगी जी यह अहम है। सकारात्मक सोच से जीवन का स्तर सुधरता है और इसे हमें अपनाना चाहिए। बुजुर्ग हमारे प्रेरणास्रोत होते हैं, जिला प्रशासन ने भी आदर सम्मान प्रोजेक्ट के तहत बुजुर्गों को सरकारी कार्यालयों में अपना कार्य करवाने में प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचम सोसायटी का गठन एक वर्ष पहले कलाकारों को संगीत व नाटक क्षेत्र में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया था। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी के लोगों ने पंचम सोसायटी को भरपूर सहयोग देकर इसे एक नई पहचान दी है। आज के दौर में युवा पीढ़ी का सही मार्गदर्शन जरूरी है, जिसके लिए पंचम सोसायटी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि संगीत व कला का प्रदर्शन जहां मन को शांति व खुशी का अहसास कराता हैं, वहीं यह तनाव को भी दूर करने में सहायक है। उन्होंने कहा कि पंचम के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें काफी संख्या में कलाकारों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले पंचम सोसायटी की ओर से लोगो व फोह्यटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिनमें उत्कृष्ट तीन-तीन प्रविष्टियों के लिए लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में सेवानिवृत कर्नल इंद्रजीत आहलुवालिया ने अमीर खुसरो के संगीत छाप तिलक पेश किया। उसके बाद एसएस सोढ़ी ने ओ दूर के मुसाफिर, वीना महात्रे ने मोहे रंग दे, राजेंद्र गोयल ने यही अरमान लेकर, बीएस बत्रा ने तेरे कूचे से अरमानो, अर्चना ढुंगले ने सत्यम् शिवम् सुंदरम्, आरके अनेजा ने गोरी तेरा गांव गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों ने भंगड़ा व झूूमर की शानदार प्रस्तुति दी। उपायुक्त ने कलाकारों को पंचम सोसायटी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी को सम्मानित किया तथा सरदार अंजुम की धर्मपत्नी को सोसायटी की ओर से शाल भेंटकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व पंचम की ओर से यवनिका ओपन थियटर में सुबह 6 बजे शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत कर यवनिका में सैर करने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इसमें पियूश मित्रा ने राग भैरव में अलबेला साजन आयो रै, मोहे छेड़े ना गिरधारी व सरदार रविन्द्र सिंह ने राग भैरव प्रस्तुत किया। इसके अलावा सैर करने वालों के मनोरंजन के लिए सेना के बैंड पर मधुर धुन पेश की गई। यवनिका गार्डन में पंचम सोसायटी की ओर से प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की तथा उपायुक्त विवेक आत्रेय के प्रयासों की प्रशंसा की, जिन्होंने पंचम सोसायटी के माध्यम से शहर के लोगों को खुशी की अनुभूति दी। इस अवसर पर पंचम के सदस्य व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।