डेंगू, मलेरिया जैसे वैक्टर जनित रोगों से बचने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी

पंचकूला, 24 सितंबर। एसडीएम ममता शर्मा ने कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसे वैक्टर जनित रोगों से बचने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है। इनसे बचाव के लिए अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने देें तथा कुलरों, टब्बों, डिब्बों व गमलों का पानी तीन व चार दिन में बदलते रहे ताकि मच्छरों का लारवा नष्ट होता रहे। जमा पानी में तेल डाल दें इससे भी मच्छरों का लारवा पानी में नष्ट हो जाता है।
एसडीएम वीरवार को सेक्टर-20 स्थित स्लम एरिया में बच्चों को मलेरिया व डेंगू से बचने के उपाय बताए तथा अपने आस पास के और लोगों को भी पानी जमा न होने देने और मच्छरों से बचने के लिए जागरूक
करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मच्छरों से बचने के लिए मच्छर रोधी क्वाइल वितरित की। उनके साथ समाजसेवी बॉबी सिंह, विवेक कौशिक व रजत अत्री भी उपस्थित थे। एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों को दौरा कर लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि घरों के आस-पास गड्ढों को मिट्टी से भरवा दें। कुलर, होदी व अन्य पानी से भरें हुए बर्तन सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करवाएं और कपड़े से अच्छी तरह रगडक़र साफ करके प्रयोग करें। शरीर को ढककर रखें तथा मच्छर रोधी दवा अथवा क्रीम व कीटनाशक दवाई से उपचारित करें। मच्छरजानी का प्रयोग करें तथा पूरी बाजू के वस्त्र पहनें। छते पर रखी पानी की टंक्कियों को ढककर रखें।
बॉबी सिंह ने इस अवसर पर बताया कि वे लगातार लोगों को वैक्टरजनित रोगों से बचने के बारे मे जागरूक कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इस मौसम के हिसाब से अपने आस पास के क्षेत्रों में पानी को बिलकुल भी जमा न होने दें।
Share