देशभक्ति गीत गाने वाले गायकों को करेंगे भगत सिंह के जन्मदिन पर भगत सिंह अवार्ड से सम्मानित
जीरकपुर-पॉप सिंगर व तबलावादक उस्ताद शमशेर मेहंदी ने आज कहा की जो भी गायक देशभक्ति से प्रेरित गीत गायेगा उसे हर साल 28 सितबर को भगत सिंह के जन्मदिन पर “भगत सिंह अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा l उस्ताद शमशेर मेहंदी आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य के राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे l जीरकपुर पहुंचने पर फ्रंट के दर्जनों सदस्यों ने शमशेर मेहंदी का स्वागत किया l उन्होंने देश के युवाओं से आह्वान किया 28 सितम्बर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर देश को आतंकवाद से मुक्त करने की शपथ लें और भारत के प्रधानमन्त्री मोदी के हाथों को मजबूत करें l उन्होंने कहा भगत सिंह ने युवावस्था में फांसी के फंदों को चूमा था इसलिए देश की युवा पीड़ी उनकी कुर्बानी को न भूले वही शमशेर मेहंदी ने कहा की भगत सिंह का साहित्य स्कूलों-कॉलेज में पढ़ाया जाए तथा हर सरकारी व प्राइवेट स्कूल में भगत सिंह की तस्वीर लगानी सरकार अनिवार्य करें l