पंचकूला, 4 सितंबर। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी कल 5 सितंबर को सायं 7.30 बजे सेक्टर-2 पंचकूला स्थित श्री राम मंदिर में श्री कृष्ण जंमाष्ठमी के अवसर पर आयोजित रस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे।
यह जानकारी मंदिर के वरिष्ठ उप-प्रधान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि अंबाला क्षेत्र के सांसद रत्तन लाल कटारिया विशेष अतिथि होंगे जबकि पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व कालका विधायक लतिका शर्मा भी उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि 5 व 6 सितंबर को सायं 7 से 11 बजे तक हरिनाम संकीर्तन और श्री बाल लीला संकीर्तन होगा। इस कार्यक्रम कर विशेष आकर्षण ट्राईसिटी में पहली बार फूल बंगलों में सजे श्री बांके बिहारी जी के साक्षात दर्शन होंगे।
Share