3 व 4 अक्टूबर को पंचम सोसायटी वार्षिक समारोह का आयोजन किया

पंचकूला, 26 अगस्त। उपायुक्त एवं पंचकूला कला एंड म्यूजिक सोसायटी (पंचम) के अध्यक्ष विवेक आत्रेय ने कहा कि सोसायटी की ओर से युवा एवं बुजुर्ग कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी उद्देश्य से 3 व 4 अक्टूबर को पंचम सोसायटी वार्षिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फोटो प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों की पेटिंग प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सरदार अंजुम की याद में कार्यक्रम होंगे।
उपायुक्त बुधवार को जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सोसायटी की ओर आयोजित होने समारोह वाले के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समारोह को यादगार बनाने के लिए स्कूली बच्चों व कलाकारों को कला के प्रदर्शन का भरपूर मौका दिया जाएगा। इससे लोगों का जहां मनोरंजन होगा, वहीं स्कूली बच्चों को अपनी छुपी प्रतिभा को निखराने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बताया कि 3 अक्तूबर को फोटो प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें संगीत एवं रंगमंच के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें समारोह स्थल पर सुबह के समय मार्निंग मेलॉडी, उतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कतिक कार्य विभाग के कलाकार लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। थियेटर ग्रुप में सामाजिक प्रासंगिकता विषय पर नाटक, वरिष्ठ नागरिकों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों के सोलो, ग्रुप में गायन व नृत्य के कार्यक्रम होंगे तथा डा. प्रदीप भारद्वाज व ट्राइसिटी चिकित्सकों द्वारा बालीवुड स्पेशल कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार 4 अक्तूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता को छोडक़र सभी कार्यक्रम होंगे तथा इसके अलावा डा. सरदार अंजुम की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, एमडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका गौरी मिड्ढा, नगराधीश राधिका सिंह तथा पंचम के गैर सरकारी सदस्य डोली गुलेरिया, एसडी शर्मा, सुभाष घोष, कमल अरोड़ा व अतुल शर्मा भी उपस्थित थे।

Share