परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू करवाएंगे।

पंचकूला, 21 अगस्त। जिलाधीश विवेक आत्रेय ने 23 अगस्त को डीएवी स्कूल सेक्टर-8 में होने वाली हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मंडी सुपरवाईजर के पद की लिखित परीक्षा के आयोजन पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने व परीक्षा को सुचारू एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक ममता शर्मा को नोडल अधिकारी तथा नायबतहसीदार पंचकूला रुपिंद्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उडऩदस्ता अधिकारी नियुक्त करने के आदेश पारित किए है।
जारी आदेशों में पुलिस उपायुक्त पंचकूला 23 अगस्त को परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल महिला कांस्टेबल सहित तैनात करेंगे तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के पूर्ण प्रबंध करेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू करवाएंगे।

 

Share