Bangla Desh Trainy Visited Panchkula

पंचकूला, 4 अगस्त- लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र  में सिविल सेवा का प्रशिक्षण ले रहे बंगला देश सिविल सेवा के 37 अधिकारियों के दल ने मंगलवार को जिला पंचकूला का दौरा किया तथा जिला में प्रशासनिक गतिविधियों, सुशासन, ई-गवर्नेंस, डिजिटल इंडिया आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान दल के सदस्यों ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से परस्पर संवाद किया व उनसे अनुभव सांझा किए।
उपायुक्त विवेक आत्रेय, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा  शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार सुबह  मोहम्मद इदताजुल इस्लाम के नेतृत्व में आए शिष्टमंडल का जिला सचिवालय पहुंचने पर स्वागत किया। इसके बाद कांफ्रेंस हॉल में सभी दल के सदस्यों ने अपना परिचय दिया। इस दल में झारखंड प्रदेश के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक डा. मनीष रंजन भी थे। उन्होंने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से बाल मजदूरी एवं मानव तस्करी जैसे मुद्दों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों की रोकथाम में सिविल सेवा के अधिकारियों का मुख्य योगदान होता है तथा इस संबंध में बनाए गए कानूनों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करनी होती है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में सिविल सेवाएं एक जैसी है। इस तरह के कार्यक्रम से एक दूसरे देश की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने दोनों देशों के अनेक मुद्दों को प्रजेंटेंशन के माध्यम से सांझा किया।
इसके बाद दल के सदस्यों ने जिला सचिवालय के भूतल पर स्थित ई-दिशा केंद्र, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली व तहसील में चल रहे कार्यो का अवलोकन किया तथा कर्मचारी व अधिकारियों से जनहित की इन सेवाओं के संबंध में गहरी रूचि लेकर जानकारी ली।
इसके उपरांत शिष्टमंडल ने इंफोर्सिस द्वारा गोद लिए पंचकूला के नजदीकी गांव नग्गल-मोंगीनंद का दौरा किया तथा ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। शिष्टमंडल के सदस्यों ने गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए टीकाकरण शिविर का अवलोकन किया। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों से बातचीत करते हुए उन्होंने बच्चों एवं महिलाओं को विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद शिष्टमंडल ने स्कूल का भ्रमण किया तथा बच्चों से शिक्षा से संबंधित विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिष्टमंडल के मुखिया मोहम्मद इदताजुल इस्लाम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के दौरो से एक-दूसरे देश की जहां संस्कृतियों का बोध होता है वहीं आम लोगों को दी जा रही सुविधाओं और वहां की काम करने की कार्य प्रणाली का भी बोध होता है। इंफोर्सिस कंपनी के प्रतिनिधि नवीन ने कंपनी द्वारा गांव में किए जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। सिविल सर्जन डा. वीके बंसल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस दल में मोहम्मद ईदताजुल इस्लाम, मोहम्मद कोमरूल अहसन,  फरीदा खनुम,  मोहम्मद नुरुलाह नूरी,  शाहिदुल इस्लाम,  मोहम्मद नाजमुल हैक्यू , मोहम्मद राहुल कूडस,  मोहम्मद महबूब आलम, मोहम्मद मसूद हुसैन पटवारी,  शेख मोहम्मद मोनीरुजूमन अल-मसूद,  मोहम्मद गोलामर रहमान,  मोहम्मद हारुन-ओ-राशीद, तसलीमा खातून, मोहम्मद कबीर उद्दीन,  अबू नासीर भूयान,  शेख जहीदुल इस्लाम, मोहम्मद अबुजफ़र रिपन,  सोनदीप कुमार , डा. रहीमा खातून, मोफिजुल इस्लाम, आफिया अख्तर, अनवर पाशा, मुताकबीर अहमद, मोमिन खान, शफिउल्लाह, ब्रेनजोन कैंबुगोंग, नैरुजामन, कैमरुल हुसैन, शरीफ नजरुल, फिरदोस, शाहीन अख्तर, जाहरुल इस्लाम, नजरुल, मोनीरूजमन भुयान, रजौल करीम, मोहम्मद जकारिया, रोनक अफरोजा शामिल थे। इस दल के साथ अकादमी की अनुसंधान फैकल्टी के डा. एमके भंडारी भी थे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, उपमंडल अधिकारी नागरिक ममता शर्मा, कालका गौरी मिड्ढा, नगराधीश राधिका सिंह, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, तहसीलदार सुरेंद्र वर्मा, डीआईओ मंजू अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन- 1 उपायुक्त विवेक आत्रेय व अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लघु सचिवालय में बंगला देश के अधिकारियों के शिष्टमंडल का स्वागत करने के बाद सामूहिक फोटो।
2 कांफ्रेंस हॉल में उपायुक्त व बंगलादेश के अधिकारियों का शिष्टमंडल।
3. बंगला देश के अधिकारियों का शिष्टमंडल तहसील कार्यालय का अवलोकन करते हुए।
4. गांव मोंगीनंद में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते बंगला देश के अधिकारी।
पंचकूला, 4 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा रक्षा बंधन से पूर्व प्रदेश के सभी जिलों में महिला थाने खोलने की पहल की है जिनमें महिलाओं से जुड़े सभी प्रकार के मामलों की जांच महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने व सशक्त करने की सोच के अनुरूप रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर 28 अगस्त से पुलिस विभाग द्वारा सभी जिलों में महिला पुलिस थानों की शुरूआत की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि जिला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एमडीसी सेक्टर-5 में महिला पुलिस थाना की नई बिल्डिंग बनाई गई है जिसमें महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। इस पुलिस थाने में इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, सहायक उपनिरीक्षक महिला अधिकारियों सहित महिला हैडकाउंसटेबल व सिपाही स्तर की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक अच्छा समाज वहीं होता है जहां पर अपराध कम हो और जो अपराध होते है वो दर्ज हो।
विधायक ने कहा कि पहले महिलाएं पुलिस थानों में अपनी शिकायत लेकर जाने में संकोच करती थी लेकिन अब महिला थाना खुलने पर वे किसी भी समय अपनी शिकायत बिना किसी संकोच के कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सरकार की बेटियों के प्रति जो सोच है उसी के अनुरूप महिलाओं को सशक्त बनाया जाना जरूरी है।
Share