सरकार के आदेशो की अवहेलना करने व सरकारी कार्य मे बांधा पहुंचाने के मामले मे कई के खिलाफ अभियोग दर्ज.

पंचकूला 06 जून :-

पुलिस थाना चण्डीमंदिर के अधिकार क्षेत्र मे आने वाले गांव जलौली के टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए गाड़ी निकालने की कोशिश करने तथा टोल कर्मचारियों व पुलिस कर्मचारियो के साथ हाथापाई कर चोट मारने के मामले मे पुलिस थाना चण्डीमंदिर मे कई व्यक्तियो के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया । जानकारी के अनुसार गांव जलौली पर कुछ व्यक्ति टोल प्लाजा पर टोल के कर्मचारियो के साथ लडाई झगड़ा कर टोल से बैरियर हटाकर बिना शुल्क के गाड़िया निकलवा रहे थे । जब पुलिस कर्मचारी ने वहां पहुंच कर उन्हे ऐसा करने से मना किया तो उन्होने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी । जिससे पुलिस कर्मचारी की दोनो बाजुओ मे चोटे आई । इसके अलावा आरोपियो ने टोल के मालिक व कर्मचारियो के साथ भी लडाई झगडा कर चोटे मारी । इस पर पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमंदिर मे सभी आरोपियो के खिलाफ सरकार के आदेशो की अवहेलना करने, सरकारी कार्य मे बांधा पहुंचाने, मारपीट करने तथा जान से मारने की धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया ।

Share