देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर- रामनाथ ठाकुर.

पंचकूला 23 दिसम्बर – केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने एवं विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है। इसके लिए देश में मजबूत ढांचा तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जा सके।

केन्द्रीय मंत्री भारत तिब्बत सीमा पुलिस 50वीं वाहिनी में आयोजित रोजगार मेला की श्रृंखला के 14वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह जयंती को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि आज का दिन किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। किसान अन्नदाता है जिनसे ग्रामीण क्षेत्र मे प्रगति और देश हर क्षेत्र में सम्पन्न होता है।

उन्होंने रोजगार मेला में आईटीबीपी, सीआईएसफ, सीआरपीएफ, आसाम राईफल, पोस्ट आफिस, रेलवे एवं विभिन्न वित संस्थाओं में चयनित 73 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दिखाई दे रही थी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर एक क्लिक से 71 हजार अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और प्रधानमंत्री का लाईव संदेश भी सुनाया गया। इसके अलावा आईटीबीपी द्वारा तैयार की गई कई विषयों पर लघु फिल्म भी दिखाई गई। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक पवन कुमार नेगी, द्वितीय वाहिनी इंचार्ज राम नरेश नोडल अधिकारी मंदीप ढांडा भी मौजूद रहे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस रोजगार मेला में देश भर के 45 स्थानों पर 71000 से अधिक अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है। इसमें ओबीसी अभ्यर्थी 20901, एस सी अभ्यर्थी 11355, एसटी अभ्यर्थी 6862 शामिल है। इसके अलावा लगभग 50 हजार अभ्यर्थी पैरामिलिट्री में भर्ती की जा रही है जिनमें 5 हजार महिलांए शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बैकलॉग भरने का अभियान चलाया हुआ है जो रिजर्व कैटेगरी के प्रति प्रतिबद्वता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 2 लाख 69 हजार 499 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इसके अलावा र्स्टाट अप इंडिया, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना में भी इजाफा हो रहा है। देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति प्रदान की जा रही है। वर्तमान में मैट्रो रेल सेवा की गति दोगुणी और एयर पोर्ट भी बढकर 74 से 158 हो गए है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं में युवाओं को केन्द्र मानकर डिजिटल इंडिया जैसी योजनाएं बनाई गई है ताकि युवाओं में अधिक आत्मविश्वास बढे और युवा हर क्षेत्र में परचम फहराएं। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में युवा कैरियर बना रहे हैं तथा मोबाईल मैन्युफैक्चरिंग में विश्व स्तर पर देश दूसरे नम्बर पर आ गया है और नई बुलंदियों को छू रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें 13 मातृभाषाओं में भर्ती परीक्षा का विकल्प प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार बीमा सखी योजना, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी आदि योजनाएं भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ अधिकांश महिलाओं को दिया जा रहा है।

स्टार्टअप्स ने अमर्टेक्स में उद्योग संचालन का अनुभव लिया

पंचकुला, 23 दिसंबर – हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग और एस ए सी सी द्वारा संचालित स्टार्टअप इनक्यूबेटर-कम-केंद्र ऑफ एक्सीलेंस ने उद्यमियों के लिए अमर्टेक्स इंडस्ट्रीज का औद्योगिक दौरा आयोजित किया।

सरकारी पीजी कॉलेज, सेक्टर 1, पंचकुला स्थित इस केंद्र का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

दौरे में 20 स्टार्टअप्स ने भाग लिया, जिनमें लेट्स ग्रो ऑर्गेनिक, बायो नेशन, द क्राफ्टी को., और ओज़ोनिक मैट्रेस शामिल थे। इस दौरे को अमर्टेक्स टीम से दीपिका मैडम ने समन्वित किया और आउटरीच कोऑर्डिनेटर कविता ने स्टार्टअप्स को औद्योगिक एक्सपोजर देने के लिए पहल की।

स्टार्टअप्स से मिलने और व्यापार संचालन, बाजार रणनीतियों, ग्राहक विभाजन, और डिजिटल मार्केटिंग की महत्व को समझने का मौका मिला। उन्होंने ई-कॉमर्स और डेटा विश्लेषण के महत्व पर भी जोर दिया।

सत्र में इंटरएक्टिव खंड भी शामिल था, जहां स्टार्टअप्स ने डिजिटल मार्केटिंग और बिक्री रणनीतियों पर अपने ज्ञान को परखा। यह दौरा उद्यमिता को सामाजिक-आर्थिक विकास का साधन बनाने के प्रयासों का हिस्सा था, जिसे हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग का समर्थन प्राप्त है।

……

उपायुक्त ने नववर्ष पर श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड में आने वाले श्रद्वालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

संबंधित अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश

पंचकूला, 23 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री व श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के चैयरमेन श्री नायब सैनी के मार्गदशन में माता मनसा देवी में 31 दिसंबर व 1 जनवरी 2025 को नववर्ष पर श्रद्वालुओं की अत्याधिक संख्या को देखते हुए उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सचिव श्रीमती शारदा को निर्देश दिए कि माता मनसा देवी मंदिर को नवरात्र मेले की तरह फूलों से सजाएं। उन्होने कानून व्यवस्था के लिए एएसपी मनप्रीत सिंह सुदन को माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड का मुआयना कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक को मंदिर के आस पास के क्षेत्र में मुहिम चलाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड पूजास्थल पर एंबुलैंस व डाक्टरों की टीम नियुक्त करने के निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को पर्याप्त मात्रा में श्रद्वालुओं के लिए पेयजल की निरंतर सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होन युएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता को बिजली की निरंतर सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज को गोदाम के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्वालुओं को माता के दर्शन के लिए पास से ही यातायात व्यवस्था उपलब्ध हो सके।

उपायुक्त ने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के अधिकारियों को स्वयंसेवी व सेवादल संस्थाओं से भी मदद लेने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, पीडब्लयूडी बीएंडआर, स्वास्थ्य, पुलिस, जनस्वास्थ्य एवं अभियंात्रिकी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

पंचकूला, 23 दिसंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

उपायुक्त ने एमसी कालका व ग्रामीणों की मांग पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को मामले की जांच कर रिपार्ट प्रस्तुत करने व टयूबवैल लगवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रवीण देवी से उसकी पुत्रवधु द्वारा प्रताडित करने की शिकायत पर संबंधित एसएचओ को मामले में उचित कारवाई करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि आज समाधान शिविर में जिले के 12 लोगों की समस्याएं सुनी गई, जिनके प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभाग को समाधान करने के लिए भेज दिया गया।

उपायुक्त ने श्यामटू के संदीप की रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. विकास गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share