जोनल मैनेजर ने किया सरस मेले का दौरा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की तारीफ की एलडीएम पंचकूला ने जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद का किया स्वागत.
c
पंचकूला, 22 नवंबर 15 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले सरस मेले में आज जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद ने दौरा किया। उन्होने इस अवसर पर सभी स्टाॅलों का निरीक्षण किया और वंहा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों में निर्मित उत्पादों की तारीफ की और कहा उनकी उपस्थिति आरएसईटीआई में प्रशिक्षण प्रदान करके पीएनबी द्वारा स्थानीय कारीगरों और ग्रामीण विकास का समर्थन करने के महत्व का प्रमाण थी।
जोनल मैनेजर ने मेले में विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का भी स्वाद चखा। उन्होने कहा कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद उनकी मेहनत, रचनात्मकता व स्वावलंबन का प्रतीक हैं। उन्होने कहा कि सरस मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक बडा प्लैटफार्म मिला है। इस मेले के माध्यम से पंचकूला के लोगों को भी नई नई चीजें, व्यंजन खाने व खरीदने का अवसर मिलेगा।
एलडीएम पंचकूला श्रीमती गजल शर्मा ने जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद का स्वागत किया। इस अवसर पर आरएसईटीआई प्रमुख अशोक कुमार भी उपस्थित थे।
..
मौजूदा सोसायटियों नई पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
पंचकूला, 22 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत मौजूदा सोसायटियों द्वारा नई पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि एचआरआरएस नियम-2012 में संशोधन के अनुसार, नए पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिए सोसायटियों के पुनः पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई हैं। इसमें जो सोसायटी अधिनियम-1860 के अनुसार पंजीकृत हो चुकी थ और एचआरआरएस अधिनियम 2012 में नवीनीकृत/पुनः पंजीकृत नहीं हुई हैं। तत्काल में जारी अधिसूचना के अनुसार जिन सोसायटियों ने अब तक पुनः पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें अब हरियाणा पंजीकरण और सोसायटी विनियमन अधिनियम-2012 की धारा 9 (4) के तहत पुनः पंजीकरण संख्या/संशोधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पोर्टल haryanaindustries.gov.in पर आवेदन करना होगा।
…
मोरनी व रायपुररानी के ग्रामीणों की समाधान शिविर में सुनी गई 6 समस्याएं
डीडीपीओ ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश
पंचकूला, 22 नवंबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि आज चारों ब्लाॅको में से मोरनी व रायपुररानी में ग्रामीणों द्वारा समाधान शिविर में 6 समस्याएं सुनी गई और संबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी समाधान के लिए भेजी गई।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला व मोरनी में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
श्री सिंगला ने बताया कि आज ब्लाॅक रायपुररानी में 1 व मोरनी में 5 लोगों की समस्याएं समाधान शिविर में प्राप्त हुई, जिनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।
…
हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत बिना शौचालय वाले घरों को किया जाएगा चिन्हित – उपायुक्त
जिला स्तर पर 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय को किया जाएगा सम्मानित – मोनिका गुप्ता
पंचकूला, 22 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद पंचकूला विश्व शौचालय दिवस से लेकर 10 दिसम्बर 2024 मानव अधिकार दिवस तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान हमें सभी ग्राम पंचायतों में से वो नाम चिन्हित करने है, जिनके घरों में किसी कारणवश आज भी शौचालय की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को जागरूक करके उनके घरों में शौचालय निर्माण कराया जा सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान में आमजन की शत प्रतिशत भागीदारी रहेगी। अभियान का मुख्य उदे्श्य बेहतर स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देना और बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य सुधार में स्वच्छता की भूमिका को समझना है। उन्होंने बताया कि घरेलू शौचालय प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो का चुनाव कर खंड को भेजगी। खंड द्वारा सभी पंचायतों में से तीन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन कर जिला को भेजगा व खंड स्तर तीन सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर सभी खंडों से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ एन्ट्री में से जिला के 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन व सम्मानित करेगा।
मोनिका गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय प्रतियोगिता में प्रत्येक खंड से 3 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन कर जिला को भेजा जाएगा। जिला स्तर पर जिले की दो सामुदायिक सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अनेक कार्यक्रम पर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।
…
एमसी कार्यालयों में आई चार शिकायतों में से दो का मौके पर हुआ निपटान
पंचकूला, 22 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा चार समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही दो समस्याओं का समाधान किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में चार शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित दो शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-16 निवासी विजय गुप्ता ने प्रॉपर्टी आईडी में पता और एरिया अपडेट करने की अपील की। सेक्टर-12ए निवासी संगीता ने नई प्रॉपर्टी आईडी बनवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 निवासी रंजू ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम बदलवाने की अपील की। सेक्टर-15 निवासी कुसुम लता ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में एरिया को अपडेट करवाने की गुहार लगाई।
उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।
…
विद्यार्थी रहें बुराइयों से दूर और बनें अच्छे नागरिक – राजबाला वर्मा
कालका, 22 नवम्बर – आईटीआई फॉर वूमेन बिटना (कालका) में विद्यार्थियों में जागृति लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्रह्मकुमारी संस्थान से बहन और भाई उपस्थित हुए। संस्थान में पहुंचने पर प्रधानाचार्या राजबाला वर्मा सहित वर्ग अनुदेशिकाओं चंद्रलता, राजबाला, रेणु, सुमन आदि ने ब्रह्मकुमारी बहनों और भाइयों का भावपूर्ण स्वागत किया।
प्रधानाचार्या राजबाला वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई इंसान एक बार नशे की दलदल में फंस जाए तो उससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। नशे के आदी इंसान का पूरा परिवार हमेशा इस पीड़ा से दुःखी रहता हुआ जीवनयापन करता है इसलिए जीवन में इस बुराई की शुरुआत ही नहीं करनी चाहिए ताकि जीवन में अच्छे नागरिक बनने की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन काल में ही अच्छाई और बुराई के दोराहे में से अच्छाई का मार्ग चुनते हुए समाज के अच्छे नागरिक बनने की नींव डाली जा सकती है ताकि सफल और सुखी जीवन जिया जा सके।
ब्रह्मकुमारी बहन रेणु ने छात्राओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में नशे ने पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को भी अपनी पकड़ में ले रखा है, जिस कारण बहुत से परिवारों को भयानक दुखों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक शिक्षित महिला दो परिवारों को रोशनी देती है, वैसे ही बुराइयों से घिरी महिला भी दो परिवारों को दुःख देने का कारण बनती है इसलिए महिलाओं को स्वयं तो सामाजिक बुराइयों से दूर रहना ही चाहिए बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदार और आस-पड़ौस के लोगों को भी बुराइयों के खिलाफ जागरूक करते हुए अच्छे सामाजिक प्राणी की भूमिका निभानी चाहिए।
राजबाला वर्मा ने संस्थान में पहुंचने पर ब्रह्मकुमारी बहनों और भाइयों का धन्यवाद व्यक्त किया और उनको नियमित रूप से संस्थान में आने हेतु आग्रह भी किया ताकि छात्राओं को बुराइयों के खिलाफ़ जागरूक किया जाता रहे। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा प्रधानाचार्या राजबाला को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर इंचार्ज ब्रह्मकुमारी बहन मोहिंदर कौर, बहन तारा, बहन रेणु और ब्रह्मकुमार समाल बहादुर, नितिन, मोहन, सुमन, अनीता, सुरजीत, सोनम, प्रीति, दीपक, मधु, रोहित, आलोक सहित आईटीआई का स्टॉफ उपस्थित रहा।
…
JAIL LOK ADALAT AT CENTRAL JAIL, AMBALA.
Panchkula November 22- In accordance with the directives of the Haryana State Legal Services Authority (HALSA), Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary Shri Ajay Kumar Ghanghas of the District Legal Services Authority (DLSA) held a Lok Adalat in Ambala Central Jail. This special initiative aimed to expedite justice delivery and provide relief to undertrial prisoners involved in specific categories of cases.
During the jail Lok Adalat, a significant number of (04) cases were reviewed, resulting in the resolution of (04) cases and the subsequent release of (04) accused. The proceedings included cases under various sections of the Indian Penal Code (IPC) such as 379 (theft), 380 (theft in dwelling house), 411 (dishonestly receiving stolen property), 174-A (non-appearance in response to a proclamation), and 201 (causing disappearance of evidence or giving false information). Undertrials confessed their offenses, allowing the presiding judge to complete all necessary formalities and facilitate their release.
The jail Lok Adalat serves as an effective mechanism for handling cases involving petty offenses and compoundable criminal matters. Undertrials registered under provisions of the Criminal Procedure Code (Cr.PC) that come under the jurisdiction of judicial magistrates, including minor thefts, house trespass, and acts of cheating, are eligible for such hearings. Additionally, individuals arrested under preventive provisions for minor offenses such as brawls or violations under special laws like the Excise Act and the Railways Act can also benefit from these proceedings.
To ensure efficient handling of cases, the Jail Superintendents work closely with the Secretary, Distt. LEgal Services Authority , to identify cases suitable for the Jail Adalats. This process also extends to undertrial prisoners who express an interest in plea bargaining, offering them an opportunity for swift justice and a potential release.
This jail Lok Adalat reaffirms the commitment to providing legal aid and timely justice, fostering trust in the judicial system, and promoting rehabilitation and reintegration of prisoners into society.
He said as per halsa schedule jail lok ADALATS are being organised twice in jail on 1st & 3rd Wednesday every month.
…
अंबाला की सेंट्रल जेल में जेल लोक अदालत
4 मामलों का समाधान और 4 अभियुक्तों की रिहाई
पंचकूला, 22 नवंबर – हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव अजय कुमार घनघस ने अंबाला सेंट्रल जेल में लोक अदालत का आयोजन किया। इस विशेष पहल का उद्देश्य न्याय प्रदान करने में तेजी लाना और विशिष्ट श्रेणियों के मामलों में शामिल विचाराधीन कैदियों को राहत प्रदान करना है।
जेल लोक अदालत के दौरान 04 मामलों की महत्वपूर्ण संख्या की समीक्षा की गई, जिसके परिणामस्वरूप उन मामलों का समाधान किया और 4 अभियुक्तों की रिहाई हुई।
कार्यवाही में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं जैसे 379 चोरी, 380 आवास गृह में चोरी, 411 बेईमानी से चोरी की गई संपत्ति प्राप्त करना, 174-ए उद्घोषणा के जवाब में गैर-हाजिर होना और 201 साक्ष्य को गायब करना या गलत जानकारी देने के मामले शामिल थे।
विचाराधीन कैदियों ने अपने अपराध कबूल कर लिए, जिससे पीठासीन न्यायाधीश को सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और उनकी रिहाई में सहायता मिली।
जेल लोक अदालत छोटे-मोटे अपराधों और समझौता योग्य आपराधिक मामलों से जुड़े मामलों को संभालने के लिए एक प्रभावी तंत्र के रूप में कार्य किया है। आपराधिक प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत पंजीकृत विचाराधीन कैदी जो न्यायिक मजिस्ट्रेट के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, जिसमें छोटी-मोटी चोरी, घर में जबरन घुसना और धोखाधड़ी के कृत्य शामिल हैं, ऐसी सुनवाई के लिए पात्र हैं। इसके अतिरिक्त, आबकारी अधिनियम और रेलवे अधिनियम जैसे विशेष कानूनों के तहत झगड़े या उल्लंघन जैसे छोटे-मोटे अपराधों के लिए निवारक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किए गए व्यक्ति भी इन कार्यवाहियों से लाभान्वित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मामलों के कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, जेल अधीक्षक जेल अदालतों के लिए उपयुक्त मामलों की पहचान करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के साथ मिलकर काम करते हैं। यह प्रक्रिया उन विचाराधीन कैदियों तक भी विस्तारित होती है जो दलील सौदेबाजी में रुचि व्यक्त करते हैं, जिससे उन्हें त्वरित न्याय और संभावित रिहाई का अवसर मिलता है।
यह जेल लोक अदालत कानूनी सहायता और समय पर न्याय प्रदान करने, न्यायिक प्रणाली में विश्वास को बढ़ावा देने और कैदियों के पुनर्वास और समाज में उनके पुनः एकीकरण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। उन्होंने कहा कि हलसा अनुसूची के अनुसार जेल लोक अदालतें हर महीने पहले और तीसरे बुधवार को जेल में दो बार आयोजित की जा रही हैं।
…
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास
पंचकूला 22 नवंबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता तथा प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र, डीन विज्ञान संकाय के दिशा निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में वनस्पति विज्ञान विभाग, प्राणी विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग, भूगोल विभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल बनाएं और प्रदर्शित किये।
विज्ञान प्रदर्शनी में प्राचार्या प्रोमिला मलिक मुख्य अतिथि रही।
उन्होंने मॉडल्स की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। विज्ञान समिति की प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर नीरू ने विद्यार्थियों को विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने ऑटोमेटिक हाइट एडजस्टिंग स्मार्ट ब्रिज, इंटेलिजेंट वाटर एग्रीकल्चर, एंटी स्लिप अलार्म, स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट रोड सेफ्टी एट माउंटेन, गार्डलेस रेलवे क्रॉसिंग, लेजर सिक्योरिटी मॉडल्स बनाएं। रसायन विभाग के विद्यार्थियों ने कंबुजा ए हेल्थ ड्रिंक, एक्सट्रैक्शन ऑफ़ सिलिका एंड इट्स यूजेस, जियोथर्मल एनर्जी, अल्टरनेटिव आफ केमिकल्स, पेरासिटामोल एंटीपायरेटिक एनाल्जेसिक, यूस फिटकरी मॉडल्स बनाएं। वनस्पति विज्ञान विभाग और प्राणी विज्ञान विभाग ने मस्सल डिस्ट्रॉफी, टविनिंग बायोलॉजिकली, फाइटरस इन ब्लड, एंटीबॉडीज एंड देयर रोल्स, वंडर्स ऑफ़ बायोएंजाइम्स, इन्सुलिन रेसिसटेंस एन अनसीन पेनडेमिक, मशरूम कल्टीवेशन, अर्बन फार्मिंग बाए हाइड्रोपोनिक मॉडल्स बनाएं। भूगोल विज्ञान विभाग ने अर्थक्वेक, मूविंग सैटलाइट, सैटेलाइट कम्युनिकेशन मॉडल बनाएं। कंप्यूटर साइंस विभाग ने फिकर नॉट, ट्रैवलिंग पोर्टल, एग्रीमाट, स्किल स्वैप मॉडल बनाएं। कुल 73 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रत्येक विभाग से प्रथम आने वाले मॉडल्स अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे जिसका आयोजन राजकीय महाविद्यालय बरवाला में होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ गुलशन कुमार, डॉ रविंदर शायोराण, डॉ रामचंद, डॉक्टर नीरू, डॉ अजीत सिंह, डॉक्टर बिंदु रानी, डॉक्टर गुरप्रीत कौर, डॉक्टर इंदु, डॉक्टर भूप सिंह, श्री सोनू, डॉक्टर नीरू कंबोज, डॉक्टर सोनिया, डॉक्टर शबनम अरोड़ा, डॉ विनय राजपूत, श्रीमती मोना यादव का मुख्य योगदान रहा।