क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्कर को 24.37 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू.

पंचकूला/22 नवंबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पूर्ण रुप से लगाम लगानें हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है। पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में दिनांक 22.11.2024 को इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह की टीम ने पीएसआई सौरव रावत के नेतृत्व में ड्रग तस्करी के मामलें में 1 आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रॉकी पुत्र ज्ञान चन्द वासी गांव मुबारकपुर थाना डेराबस्सी जिला मौहाली, पंजाब के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.11.2024 को क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम गश्त पर थी तभी गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति हेरोइन बेचने का काम करता है और वह बलैसटिक्स विद्यालय रामगढ के पास पुल के नीचे हेरोइन बेचने के लिऐ खडा है। जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश करते हुए आरोपी को बताए गए स्थान से घेरा ड़ालते हुए काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान रॉकी पुत्र ज्ञान चन्द वासी गांव मुबारकपुर थाना डेराबस्सी जिला मौहाली, पंजाब के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर आरोपी से 24.37 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना चंड़ीमंदिर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।

Share