अवैध क्लब पर मारी रेड, क्लब संचालक गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद.
पंचकूला/ 22 नवंम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई में कल दिनांक 21.11.2024 को सेक्टर 09 मार्किट में क्लब सचालंक को अवैध शराब परोसने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहाचन अखिल पुत्र पवन कुमार वासी गाव धातौली तहसील गन्नोर सोनीपत के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21.11.2024 को पुलिस थाना सेक्टर 05 रुपेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज गुरपाल सिंह नें गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 09 में एसीओ नं. 349 प्रथम फ्लोर पर प्ले एंड पोज क्लब बार में एक्साईज इन्सपेक्टर राजीव कुमार की उपस्थिति में छापामारी की गई । जो मौका पर अखिल पुत्र पवन कुमार वासी गाव धातौली तहसील गण्णौर सोनीपत हाजिर मिला । जिस व्यक्ति से क्लब में रखी शराब बारे लाइसेंस /परमिट करनें को कहा जो कोई लाईंसेस परमिट पेश ना कर सका । पुलिस नें मौका से अलग अलग ब्रांड की 28 बोतल शराब की बरामद की गई । जिस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस नें थाना सेक्टर 05 हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सचांलक को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस प्रवक्त नें बताया कि पुलिस कमिश्रर के नेतृत्व में जिला सार्वजनिक स्थान पर या गाडी इत्यादि में शराब पीनें वालों पर कडी कार्रवाई हेतु लगातार चेकिंग की जा रही है इसके अलावा जिला में देर रात्रि ड्रंक एंड ड्राईव के तहत नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है ।