त्योहारों को लेकर पंचकूला पुलिस अलर्ट, सीलिंग प्लान के तहत की जा रही नाकाबंदी.
c
पंचकूला/ 24 अक्टूबर:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में त्योहारों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। इसी के चलते जिला में सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी की गई है। त्योहारी सीजन के चलते शहर में आमजन व यातायात की आवाजाही की अधिकता होने के कारण शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों व शहरों से आने वाले वाहनों की अच्छी तरह से चेकिंग की जा रही है।
डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया शहर के बाहर बनी पुलिस चौकियों की ओर से भी नाकाबंदी कर दी गई है, ताकि कोई भी शरारती तत्व शहर में न घुस सके। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है। किसी ने भी कहीं गड़बड़ करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई होगी। शहर में पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं। हर एंट्री प्वाइंट पर पुलिस टीमें तैनात कर दी हैं। हर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। त्योहारों के चलते बाजारों में खूब रौनक है। लोगों की काफी भीड़ है। लूटपाट जैसी घटनाओं के होने का खतरा बना रहता है। इसलिए पीसीआर टीमें बाजारों में गश्त के लिए लगाई गई हैं। साथ ही अन्य राज्यो से आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर कडी नगर रहेगी।
लावारिस वस्तु दिखे तो छुएं नहीं
डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कोई लावारिस वस्तु दिखे तो उसे छुएं नहीं। तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि पुलिस सामान को कब्जे में लेकर खुद जांच करे। यदि किसी भी क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके बारे भी तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।