पंचकूला-12/6/24,।नगर निगम द्वारा शहर में 42 स्थानों पर एटीएम मशीन लगाई जा रही हैं। 5 वाटर एटीएम मशीन पहुंच गई हैं, जोकि अलग-अलग सेक्टरों में लगाई जाएंगी। नगर निगम की ओर से एक निजी कंपनी को यह मशीनें लगाने की स्वीकृति दी गई है। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि कंपनी द्वारा नगर निगम से यह मशीनें शहर में लगवाने का आग्रह किया गया था, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा उनके प्रपोजल पर विचार-विमर्श के बाद स्वीकृति देदी गई है। कंपनी 42 मशीनें लगाएगी, जिसमें से लोगों को निशुल्क पानी मिलेगा। कुलभूषण गोयल ने कहा कि आजकल देश प्रदेश में गर्मी की लहर चल रही है. इस समय नौतपा लगा हुआ है जिससे गर्मी और ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है। लोगों को पीने के पानी की बहुत ज्यादा जरूरत है जिसे देखते हुए इस तरह के कदम से लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।कंपनी द्वारा इन मशीनों पर विज्ञापन लगाकर अपना खर्च निकाला जाएगा। कंपनी द्वारा विज्ञापन की ऐवज में कुछ राशि नगर निगम को भी दी जाएगी।

Share