*चन्डिमन्दिर माता के मन्दिर में चोरी की घटना का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, एसीपी क्राइम नें कान्फ्रैंस के माध्यम से दी जानकारी*

पंचकूला 15/ अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज के मार्गदर्शन पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में एसपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें आज प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर निर्मल सिंह इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम नें चण्डीमन्दिर माता में मन्दिर में हुई चोरी की घटना के सबंध में दो आरोपियो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है ।

आरोपियो की पहचान :- *1. सुखा पुत्र विक्रम उर्फ बेपरवाह वासी बंगाला कालौनी नजदीक रेलवें स्टेशन, कुराली वार्ड न. 16, जिला मौहाली पंजाब उम्र 25 वर्ष ।*

*2. गोलू पुक्ष स्व. राजकुमार वासी वासी बंगाला कालौनी नजदीक रेलवें स्टेशन, राणे दी मिल कुराली वार्ड न. 14 जिला मौहाली पंजाब उम्र 24 वर्ष ।*

जानकारी के मुताबिक 11.01.2024 को श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड, पंचकूला की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई कि चण्डी माता मन्दिर में बीती रात को अन्जाम व्यक्तियों ने चोरी की वारदात को अन्जाम दिया है मन्दिर से माता के आभूषण, 4 दानपात्र, सोनें के मुकूट, सोनें का हार, टीका, झुम्के, माता की प्रतिमा, माता के पहनें हुए आभूषण (सोने की आंख, नथ, बिन्दी मुकुट व गौल्ड पतरा), चांदी की ज्यौत तथा दान पात्रो में करीब 5 लाख रुपये की राशि चोरी करके ले गये है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज करके पुलिस की टीमो नें छानबीन, सीसीटीवी इत्यादि की मदद के माध्यम से दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन आरोपियो के पास से माता के आभूषण बरामद कर लिये गये है जिन आरोपियों से पुछताछ की गई है जो पुछताछ में अन्य सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा औऱ माता के मन्दिर से हुए चोरी समान को बरामद किया जायेगा ।

एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ पहले भी हिमाचल प्रदेश में करीब 4 से 5 चोरी के मामलें दर्ज है । जिन आरोपियो से पुछताछ की गई है इसके अलावा इसके बाद इस वारदात में अन्य सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा और चोरी की घटना में चोरी हुई सम्पति कुछ सम्पति को उपरोक्त दोनो आरोपियो से बरामद किया गया है इसके अलावा वारदात में सलिप्त अन्य आरोपियो को गिरफ्तार करके आरोपियो से अन्य चोरी हुए समान को बरामद किया जायेगा ।

Share